हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किसानों को अपने घर-परिवार से दूर धरनों पर बैठे 11 माह हो चुके, अड़ियल सरकार कब बदलेगी रूख: हुड्डा

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला। हुड्डा ने किसान आंदोलन के 11 महीने बीतने और सरकार की किसानों के साथ बातचीत अंजाम तक न पहुंचने पर खरी-खोटी सुनाईं। हुड्डा बोले, "यह सरकार बड़ी अड़ियल है..बेचारे किसानों को अपने घर-परिवार से दूर अलग-अलग स्थानों पर बैठे हुए 11 माह हो चुके हैं। उन्होंने सड़क पर झोपड़ियां बना बनाकर जाड़ा, गर्मी-बारिश सब सहे..लेकिन उनकी मांगें नहीं मानी जा रहीं।"

Farmers movement completes 11 months: Ex CM of haryana Bhupinder hooda talk on agricultural laws and BJP Govt

बकौल हुड्डा, "मैं कहता हूं कि किसानों की मांग पूरी तरह से जायज है। सरकार अपना रुख बदले और किसानों के लिए सकारात्मक समाधान निकाले।" हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि, सरकार को बिना देरी के राष्ट्रहित में एवं अन्नदाता के सम्मान में एक कदम आगे बढ़ाते हुए गतिरोध खत्म करना चाहिए। सबको मालूम है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता सर्वोपरि होती है। इसलिए आखिरकार हर गतिरोध का समाधान संवाद से ही निकल सकता है।"

Farmers movement completes 11 months: Ex CM of haryana Bhupinder hooda talk on agricultural laws and BJP Govt

गठबंधन सरकार की अनदेखी की बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारे प्रदेश में आज किसानों को हर स्तर पर गठबंधन सरकार की अनदेखी का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। डीएपी खाद के लिए किसान मारे-मारे घूम रहे हैं। कई-कई घंटे, कई-कई दिन लंबी-लंबी कतारों में इंतजार करने के बाद भी किसानों को पुलिसिया साये में भी पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही। इसकी वजह से अगले सीजन की बुवाई में देरी हो रही है।"

सत्यपाल मलिक ने 300 करोड़ रिश्वत के मामले में RSS से माफी मांगी, बोले- मुझसे गलती हो गई, किसान आंदोलन का असर लोकसभा चुनाव में पड़ेगासत्यपाल मलिक ने 300 करोड़ रिश्वत के मामले में RSS से माफी मांगी, बोले- मुझसे गलती हो गई, किसान आंदोलन का असर लोकसभा चुनाव में पड़ेगा

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "यह सरकार न बुआई के समय किसानों को खाद दिला पा रही है और न ही बिकवाली के वक्त किसानों को एमएसपी दे रही है। धान की खरीद में देरी और उठान नहीं होने की वजह से बहुत से किसान एमएसपी से वंचित रह गए। हैरानी की यह भी बात है कि इस सरकार नै बाजरा खरीदने से मना कर ​दिया। इसी तरह यो सरकार एमएसपी से पीछा छुड़ाना चाहती है। चूंकि, बाजरा किसानों को जिस भावांतर भरपाई योजना के हवाले किया गया है, तो जाहिर है कि वह पहले ही बैकफुट पर है।"

English summary
Farmers' movement completes 11 months: Ex CM of haryana Bhupinder hooda talk on agricultural laws and BJP Govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X