हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विपश्यना इंसां को देख रो पड़ी हनीप्रीत, आमने-सामने हो रही है पूछताछ

Google Oneindia News

पंचकूला। डेरा की चेयरपर्सन विपश्यना इंसां से आज एसआईटी की टीम पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को विपश्यना पंचकूला के सेक्टर 23 के थाने पहुंची। एसआईटी टीम के सामने पेश हुई। जैसे ही विपश्यना हनीप्रीत के सामने पहुंची तो उसे देखकर हनीप्रीत गले लगकर रो पड़ी। आपको बताते चलें कि 3 अक्टूबर को हनीप्रीत और सुखदीप की गिरफ्तारी के बाद विपासना के साथ ये पहली मुलाकात है।

insan

सूत्रों के मुताबिक पुलिस हनीप्रीत और विपश्यना इंसां को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। जिससे कई राज सामने आने की संभावना है। आपको बता दें कि हनीप्रीत की आज पुलिस रिमांड खत्म हो रही है। पुलिस उसे पंचकूला कोर्ट में पेश करेगी। गुरुवार को एसआईटी ने विपश्यना को हनीप्रीत के सामने बिठाकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो नहीं पहुंची। एसआईटी का सामने करने के पहले ही उसकी तबियत बिगड़ गई थी। विपश्यना को अस्थमा अटैक के बाद एमएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहीं हनीप्रीत द्वारा पंचकुला हिंसा की बात कबूले जाने के बाद पता चल गया है कि हिंसा के लिए 8 करोड़ रुपये डेरा सच्चा सौदा के खजाने से निकाला गया था। ऐसे में विपश्यना की मुश्किल और बढ़ गई है। पुलिस हनीप्रीत और विपश्यना को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है।

जानिए कौैन है विपाश्यना

32 वर्षीय विपाश्यना सिरसा डेरा से बचपन में जुड़ी थी। विपश्यना ने डेरा परिसर में संचालित शैक्षिक संस्थानों से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। हनीप्रीत की तरह ही वह भी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की विश्वासपात्र करीबियों में से एक थी। 2011 में डेरा ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने से पहले वह डेरा के महिला अनुभाग की प्रभारी थी।

<strong>SIT के सवालों से भाग रही है विपश्यना, पूछताछ से पहले अस्पताल में हुई भर्ती</strong>SIT के सवालों से भाग रही है विपश्यना, पूछताछ से पहले अस्पताल में हुई भर्ती

Comments
English summary
Dera Sacha Sauda chairperson Vipassana Insan reaches Panchkula police station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X