हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा में कोरोना के मामले 1400 पार, सरकार ने फिर सील किया दिल्ली बॉर्डर

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 1400 पार पहुंच गया है। यहां अब तक 1440 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से आधे ज्यादा संक्रमितों को ठीक किया जा चुका है। अब तक यहां कुल 838 मरीज ठीक हो गए हैं। सबसे ज्यादा 193 मरीज गुरुग्राम में, 124 सोनीपत में, 120 फरीदाबाद में एवं 90 मरीज झज्जर में डिस्चार्ज हुए हैं। इसके अलावा अब तक पूरे प्रदेश में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है। बढ़ते मामलों को देख सरकार ने अब दिल्ली से लगते बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया है।

किस ​जिले में कोरोना के कितने मरीज हुए?

किस ​जिले में कोरोना के कितने मरीज हुए?

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में हरियाणा में संक्रमण के 55 नए केस सामने आए। प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा 7 मरीजों की मौत फरीदाबाद में, 3 मरीजों की मौत गुड़गांव में, 3 की मौत पानीपत में, 2 की अम्बाला में, 1 की सोनीपत में, 1 की जींद में, 1 की करनाल में और 1 मौत रोहतक में हुई। हरियाणा में संक्रमण के अब तक सर्वाधिक 367 केस गुड़गांव में दर्ज हुए। इसके बाद फरीदाबाद में 275, सोनीपत में 174, झज्जर में 97 और नूंह में 66 मामले सामने आ चुके हैं।

पानीपत में अब तक 59 मामले दर्ज हुए

पानीपत में अब तक 59 मामले दर्ज हुए

राज्य में कोरोना के 47 संक्रमित अंबाला में, 51 पलवल में, 59 पानीपत में, 25 पंचकूला में, 27 जींद में, 42 करनाल में, 19 रोहतक में, 36 महेंद्रगढ़ में और 18 रेवाड़ी में मिल चुके हैं। हिसार में 22, कुरुक्षेत्र में 22, भिवानी में 11, सिरसा में 11, फतेहाबाद में 11, कैथल में 10, यमुनानगर में 8 और चरखी-दादरी में 7 संक्रमित मिल चुके हैं।

यहां 14 लोग इटली के भी संक्रमित ​थे

यहां 14 लोग इटली के भी संक्रमित ​थे

14 इटली के नागरिकों को भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर हरियाणा के गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिनमें से ज्यादातर ठीक हो गए। उन्हें सूबे की सरकार ने अपनी सूची में ही जोड़ लिया। जिसके चलते कुल आंकड़ा 1400 पार हो गया।

बच्चे को जन्म देने के एक दिन बाद मां कोरोना पॉजिटिव, नवजात के लिए कोई सामने नहीं आया, उसे कार की अगली सीट पर रखकर भटकती रहीबच्चे को जन्म देने के एक दिन बाद मां कोरोना पॉजिटिव, नवजात के लिए कोई सामने नहीं आया, उसे कार की अगली सीट पर रखकर भटकती रही

सरकार ने अब बॉर्डर पूरी तरह सील किए

सरकार ने अब बॉर्डर पूरी तरह सील किए

राज्य सरकार से गुरुवार को चौंकाने वाली जानकारी मिली कि दिल्ली से लगते बॉर्डर को फिर सील कर दिया गया है। आज इस बारे में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- 'महामारी को नियंत्रित करने में हम काफी हद तक कामयाब रहे, लेकिन देखा जा रहा है कि दिल्ली से हरियाणा और हरियाणा से दिल्ली में काम करने जाने वाले कुछ लोग "कोरोना-कैरियर" बन गए हैं। उनकी वजह से केसों में बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए, हमने सीमाओं को अब पूरी तरह से सील कर दिया है।''
ज्ञातव्य है कि, हरियाणा पुलिस द्वारा बॉर्डर सील करने के उपरांत इस महीने की शुरुआत में दिल्ली उच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा था। उच्च न्यायालय ने कहा था कि जनता पर इस तरह की बंदिशें नहीं लगाई जा सकतींं। इसलिए, लॉकडाउन के दौरान लगाए गए अपनी सीमाओं पर विशेष प्रतिबंध हटा दें।

English summary
COVID 19 haryana live: Positive Cases reaches 1440, Govt completely sealed Delhi-border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X