हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किसानों को मरहम लगाना तो दूर, मोदी सरकार ने उन्हें घाव ​ही घाव दिए: कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला

Google Oneindia News

चंडीगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की सलाहकार कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया। सुरजेवाला ने कैथल में अपने निवास स्थान पर पहले कार्यकर्ताओं से मिलकर समस्याएं सुनीं। उसके बाद किसान भवन से मोदी सरकार पर टिप्पणियां कीं। सुरजेवाला बोले- 'मोदी किसानों के मरहम लगाना तो दूर, उन्हें घाव पर घाव दिए जा रहे हैं। मोदी ने काशी की पवित्र धरती पर जाकर 62 करोड़ किसान-मजदूरों को बरगलाने की जो कोशिश की है, उसने एक बार फिर किसान और उसकी मेहनत का अपमान किया है।''

Watch: Congress Randeep Surjewala targets on narendra Modi, says- they gives only wounds to farmers rather than ointment

सुरजेवाला ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर किसान संगठनों के लिए अपनी मांगें दोहराईं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि, अब देखिए आखिर.. अहंकारी मोदी सरकार ने 7 दिन बाद किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है। हमारा कहना है कि, अब मोदी सरकार ये ज़रूरी कदम भी उठाएँ। पहला कदम- तीनों काले क़ानून सस्पेंड करें। दूसरा- पराली पर जुर्माने का क़ानून सस्पेंड करें। तीसरा- किसानों पर से सब मुक़दमे वापस लें।' सुरजेवाला ने कहा कि, 'मोदीजी पूर्वाग्रह छोड़कर खुले दिमाग़ से बात करें।''

मोदी अपने कृषि कानून को सही बता रहे हैं तो फिर यह किसानों से वार्ता का ढोंग क्यों: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला बोलेमोदी अपने कृषि कानून को सही बता रहे हैं तो फिर यह किसानों से वार्ता का ढोंग क्यों: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला बोले

मोदी सरकार पर बोलने के अलावा सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा। करनाल व हरियाणा में हुए शराब घोटाले को लेकर सुरजेवाला बोले कि, खट्टर साहब की खुद की विधानसभा में ही नाक के नीचे शराब का गोरखधंधा चला। क्यों कार्रवाई नहीं होती। उनकी व दुष्यंत चौटाला की सरकार में ऐसे क्यों चल रहा है। ऐसी सरकार को एक क्षण भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।'

इससे पहले भी एक वीडियो जारी कर सुरजेवाला ने और भी बातें कहीं। वह बोले कि, 'एक तरफ तो केंद्र सरकार आंदोलनकारी किसानों को वार्ता के लिए आमंत्रित कर रही है तो वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कहना कि कृषि संबंधित बनाए गए सभी कानून सही हैं, यह वाक्या केंद्र सरकार के दोगलेपन को दर्शाता है।' उन्होंने कहा कि, 'यदि प्रधानमंत्री मोदी के लिए कानून सही हैं तो फिर किस लिए किसानों से वार्ता करने का ढोंग किया जा रहा है। हम कह रहे हैं कि कांग्रेस इन कानूनों का खुलकर विरोध करेगी। हम काले कानून को नहीं मानने वाले।'

हरियाणा: दिल्ली बॉर्डर वाली सड़क खुदी, लेकिन नहीं रुका किसानों का जत्था, किसान नेता चढ़ूरी बोले- अन्नदाता जाग चुका है, अब चुप नहीं बैठेगाहरियाणा: दिल्ली बॉर्डर वाली सड़क खुदी, लेकिन नहीं रुका किसानों का जत्था, किसान नेता चढ़ूरी बोले- अन्नदाता जाग चुका है, अब चुप नहीं बैठेगा

Comments
English summary
Watch: Congress Randeep Surjewala targets on narendra Modi, says- they gives only wounds to farmers rather than ointment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X