हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ट्रैक के बीच में फंसी थी बस और दूसरी तरफ से आ रही थी ट्रेन फिर... देखें वीडियो

Google Oneindia News

फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे फाटक पर आज एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। रोडवेज की एक बस फाटक पर पुल से टकराकर बिजली तार टूटने के कारण ट्रैक के बीचों-बीच फस गई और दूसरी तरफ से एक पैसेंजर ट्रेन फाटक की तरफ दौड़ती चली आ रही थी। किसी फिल्मी स्टाइल सीन की तरह हुए इस पूरे घटनाक्रम का एक लाइव वीडियो सामने आया जिसके बाद पूरी घटना हैरान कर देने वाली मालूम हुई।

bus trapped in railway track in fatehabad district of haryana

वीडियो में रेलवे फाटक और ट्रैक पर आसपास काफी संख्या में लोग मौजूद दिख रहे हैं और ट्रैक पर बस फंसी हुई है। दूसरी तरफ से एक ट्रेन लगातार दौड़ती हुई फाटक की तरफ बढ़ रही है, जिसे ट्रैक पर मौजूद लोग लाल कपड़ा दिखाकर रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए भट्टू कलां रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर खेमराज बैरवा ने बताया कि भट्टू रेलवे स्टेशन से चलकर सिरसा की तरफ किसान एक्सप्रेस ट्रेन फाटक से गुजरी और इस दौरान फाटक खुलने पर रोडवेज की एक बस फाटक से गुजरते समय पोल से टकरा गई और पोल टूट कर रेलवे लाइन की बिजली तारों से टकरा गया। इसके बाद मौके पर रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच ही बस फंस गई।

कुछ ही देर में सिरसा की तरफ से एक पैसेंजर ट्रेन के आने का समय हो गया और रेलवे लाइन को पैसेंजर ट्रेन के लिए ट्रैक पर डाल दिया गया। पैसेंजर ट्रेन फाटक की तरफ बढ़ रही थी इसी दौरान ट्रेन को आते देख रेलवे कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों ने लाल कपड़ा झंडे के रूप में दिखाते हुए ट्रेन को रुकने का इशारा किया। गनीमत यह रही कि रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों और लोगों की समझदारी से पैसेंजर ट्रेन जो कि फाटक की तरफ बढ़ रही थी उसे समय रहते रोक लिया गया, वरना फाटक तक ट्रेन पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

स्टेशन मास्टर खेमराज बैरवा ने बताया कि मंगलवार दोपहर का यह मामला है, गनीमत यह रही कि इस पूरे हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ और करीब डेढ़ से 2 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित रहा। हालांकि बाद में रेलवे के विद्युतीकरण को सही करके रोडवेज बस को वहां से हटाया गया और उसके बाद पैसेंजर ट्रेन को वहां से गुजारा गया। स्टेशन मास्टर ने बताया कि रेलवे फाटक से गुजरते समय लोग जल्दबाजी करते हैं और इसी के चलते इस तरह के हादसे होते हैं।

यह भी पढ़ेंः उन्नाव: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को चलती ट्रेन से फेंका, पैरा कटा

Comments
English summary
bus trapped in railway track in fatehabad district of haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X