हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भूल से सब्जियों में फेंका 4 तोला सोना, सांड ने खा लिया, पता चलने पर पूरा घर खातिरदारी करने लगा

Google Oneindia News

सिरसा। एक महिला ने रसोईघर साफ करते वक्त भूलवश सोना (Gold) सब्जियों के छिलकों संग फेंक दिया। घर के बाहर घूम रहे भूखे सांड ने उसे निगल लिया। उसके बाद वहां से चला गया। उधर..परिवार की एक अन्य महिला को जब सोने के जेवर नहीं मिले परिजनों में चर्चा होने लगी। सीसीटीवी चेक किया तब फिर पता चला कि, सोना तो कचरे में डाली सब्जियों के साथ घर के बाहर फेंक दिया गया था।

घरवालों का माथा ठनकने लगा। तभी एक परिजन ने कहा कि, जो सब्जियां फेंकी गई थीं...उसे एक सांड ने खाया है। महिला ने बताया कि, "हां मैंने सांड देखा..उसकी पूंछ आधी कटी हुई थी।" फिर क्या था..सब उस आवारा सांड को ढूंढने लगे। काफी ढूंढने के बाद सांड को पहचान कर पकड़ लिया गया। उसे घर लेकर आए। उसकी खातिरदारी करने लगे, ताकि सोना गोबर के साथ सांड के पेट से बाहर निकल आए। यह घटना हरियाणा में सिरसा जिला की कालांवाली नगरपालिका समिति के वार्ड नंबर-6 स्थित गली खेत्रपालवाली की है।

घर की बहुओं ने रसोई में रख दिए गहने और फिर..

घर की बहुओं ने रसोई में रख दिए गहने और फिर..

पड़ोसियों ने कहा कि, सांड को भरपेट चारा खिलाया जाए तो सोना गोबर में निकल सकता है। ऐसे में उन परिजनों की ओर से सांड को हरा-चारा, गुड़-केला आदि खिलाया जाने लगा। इस बारे में पूछे जाने पर एक शख्स ने कहा कि बीते शुक्रवार को उसका परिवार किसी फंक्शन में गया था। वहां से लौटने के बाद उनके घर की बहू सोने के गहने उतारकर रसोई में कटोरी में रखकर सो गई थीं।

दूसरे दिन चला पता कि सोना सब्जियों में फिंक गया था

दूसरे दिन चला पता कि सोना सब्जियों में फिंक गया था

दूसरे दिन जब रसोई में सब्जी काटी गई तो घर की बुजुर्ग महिला सब्जियों के छिलके गली में फेंक आई। हालांकि, इस दौरान सोने के गहने वाली कटोरी भी उस सब्जियों के कचरे में छिप गई। एक सांड उधर चरने आया और वह उन सब्जियों के छिलकों को खा गया। इसके बाद गली से गुजरते वक्त उसी बुजुर्ग महिला ने सोने की टप्स चमकते देखीं। उसे लेकर बुजुर्ग महिला ने परिजनों दिखाया। जिसके चलते परिजनों को याद आया कि उन्होंने रसोई में सोने के गहने उतारकर रखे थे। वही सोना गलती से ​सब्जियों के फेंके हुए छिलकों में चला गया होगा।

डॉक्टर बोले- एक्स-रे करके सोने का पता लग सकता है

डॉक्टर बोले- एक्स-रे करके सोने का पता लग सकता है

जिसके बाद सीसीटीवी चेक करने पर परिजनों का संदेह साफ हो गया और वे उस सांड को खोजने लगे, जो गली में चरने आया था। शनिवार को उन्हें वही सांड किसी गली में खुली जगह पर बैठा हुआ मिला। इंजेक्शन लगवाकर उस सांड को लाया गया और फिर एक खाली जगह पर बांध दिया गया। डॉक्टर एवं कुछ जानकारों ने कहा कि या तो सोना चारा खिलाकर निकल सकता है या फिर पशु अस्पताल में सांड के पेट का एक्स-रे करके सोने का पता लगाया जाए। यदि सोना अंदर हुआ तो फिर ऑपरेशन से ही उसे निकाला जा सकेगा। मगर, इससे सांड की जान भी जा सकती है।

परिजन बोले- चारा ही खिलाएंगे, लेकिन पशु की जान नहीं लेंगे

परिजन बोले- चारा ही खिलाएंगे, लेकिन पशु की जान नहीं लेंगे

ऐसे में उन परिजनों ने कहा कि वो पहले वाली तरकीब का ही सहारा लेंगे। मगर, वो नहीं चाहेंगे कि 4 तोले सोने की वजह से किसी निर्दोष पशु की जान चली जाए।

पढ़ें: बाप करता था मारपीट और शादी के लिए जबरदस्ती, इसलिए घर से भाग गई नाबालिग, उसके बाद..पढ़ें: बाप करता था मारपीट और शादी के लिए जबरदस्ती, इसलिए घर से भाग गई नाबालिग, उसके बाद..

Comments
English summary
bull swallowed the gold jewelry in haryana | A bull eaten gold jewelry in haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X