हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बबीता फोगाट ने बहनों के साथ 'बाला' गाने पर किया जमकर डांस, वायरल हो रहा ये VIDEO

Google Oneindia News

चरखी दादरी। दंगल गर्ल के नाम से मशहूर भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। बबीता के घर में शादी की तैयारियां चल रही है। शादी की तैयारियों के बीच बबीता की बहन रितु फोगाट ने एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में बबीता अपनी बहनों के साथ बॉलीवुड फिल्म 'हाऊसफुल-4' के गाने बाला पर जमकर डांस किया। उनके डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

1 नवंबर को है शादी

1 नवंबर को है शादी

दंगल गर्ल बबीता फोगाट एक दिसंबर यानि रविवार को केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। शादी पूरे साधारण रीति-रिवाज और तमाम हिंदू रस्मों के साथ होगी। इसके लिए बबीता के गांव बलाली में शादी की तमाम रस्में शुरू हो गई हैं। बता दें कि बबीता ने अपना रिश्ता पक्का होने की बात भी सोशल मीडिया के जरिए ही बताई थी। उन्होंने अपने होने वाले पति के लिए लिखा था, 'आप जानते हैं मेरे पापा का आर्शीवाद लेने के बाद अब ऑफिशियल हो चुका है। वक्त है दिलवाला अब अपनी दुल्हनिया ले जाए।' बता दें उनके होने वाले पति का नाम विवेक सुहाग है।

कौन हैं बबीता के 'दिलवाले'?

कौन हैं बबीता के 'दिलवाले'?

बबीता विवेक सुहाग से शादी करने जा रही हैं। विवेक की सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि वह भारत केसरी विजेता हैं। उन्हें साल 2018 में भारत केसरी पुरस्कार मिला था। विवेक झज्जर जिले के मातनहेल गांव के निवासी हैं, उनका परिवार नजफगढ़ में रहता है। बबीता के पिता द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महाबीर पहलवान और चाचा सज्जन बलाली ने ये रिश्ता पक्का किया है।

गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं बबीता फोगाट

गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं बबीता फोगाट

बबीता फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। वह गीता फोगाट की छोटी बहन हैं। गीता देश को कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ती का पहला गोल्ड दिलाने वाली महिला पहलवान हैं। गीता की शादी पहलवान पवन कुमार से हुई है। वहीं बबीता ने भी साल 2014 और 2018 में कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता था। इस उपलब्धि के आधार पर उन्हें सरकार द्वारा हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर, एसआई, बनाया गया था।

जीवन पर फिल्म भी आई थी

जीवन पर फिल्म भी आई थी

इसके बाद भी वह देश के लिए लगातार पदक जीतती रहीं। इससे पहले भी उन्होंने साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और 2012 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। फोगाट परिवार में गीता और बबीता के अलावा उनकी दो छोटी बहनें, कजिन और अब पति भी पहलवान हैं। गीता और बबीता के जीवन पर 'दंगल' नाम की फिल्म भी आई थी। जिसमें गीता फोगाट का किरदार फातिमा सना शेख, बबीता का किरदार सान्या मल्होत्रा और इनके पिता का किरदार आमिर खान ने निभाया था।

शादी में आएंगी सिर्फ 21 बाराती

शादी में आएंगी सिर्फ 21 बाराती

हालांकि एक दिसंबर को शादी में सिर्फ 21 बाराती ही आएंगे और साधारण तरीके से शादी का कार्यक्रम रहेगा। वहीं दो दिसंबर को दोनों पक्षों की ओर से दिल्ली में सरेमनी कार्यक्रम रखा गया है। सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों के आलवा सीएम मनोहर लाल सहित अनेक राजनेताओं, विदेशी पहलवानों व देशी पहलवानों को निमंत्रण दिया गया है।

Comments
English summary
Babita Phogat dance with sisters to on the bala song
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X