आत्महत्या से पहले युवक ने लिपस्टिक से दीवार पर लिखा- I Love You बीवी, तुम मेरी मौत का कारण
नई दिल्ली। हरियाणा के शाहाबाद में एक 28 वर्षीय वयक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस केस में जो सबसे चौंकाने वाला था वो था इस शख्स का सुसाइट नोट। शख्स ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा लेकिन ये सुसाइट नोट किसी कागज पर नहीं बल्कि अपनी पत्नी की लिपस्टिक से कमरे की दीवार पर लिखा। खास बता ये है कि जिस पत्नी की लिपस्टिक से ये सुसाइड नोट लिखा गया है उसी पत्नी को पति ने अपने आत्महत्या करने के पीछे वजह बताया है।

मोबाइल चार्जर के तार से फांसी लगा कि आत्महत्या
मिली जानकारी के मुताबिक शाहाबाद में फोटोस्टेट की दुकान चलाने वाले दीपक गोस्वामी ने मोबाइल चार्जर के तार को फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर ली। दीपक गोस्वामी की 3 महीने आंचल से शादी हुई थी। दीपक ने लिपस्टिक से सुसाइड नोट पर लिखते हुए अपने आत्महत्या करने के पीछे पत्नी आंचल के साथ सास, साले और अपने सगे भाई और भाभी को जिम्मेदार ठहराया है।

आखिरी लाइन लिखी- I Love You
दीपक ने अपने दीवार पर लिखे अपनी सुसाइड नोट में लिखा है कि ये 'ये सच है कि मरना बड़ा मुश्किल है कि लेकिन मेरे अपनों ने मेरा साथ छोड़ दिया। मैं मरना नहीं चाहता था लेकिन अपनों ने मेरे को मजबूर किया। अतुल शर्मा, हर्ष लता, हिना ने मेरे घर को तोड़ दिया। आई लाव यू आंचल। मेरी बीवी मेरी मौत का कारण है।'

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
आत्महत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि युवक का कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था जिसके बाद वो मायके चली गई थी। युवक का अपने भैया-भाभी से विवाद था हुआ था जिसके बाद युवक ने बीते 3 दिन से घर पर खाना खाया था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
अधिक हरियाणा समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!