हरिद्वार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दांत टूट गया, सूढ़ कट गई, ट्रेन की टक्कर से तड़प-तड़पकर मर गए दो हाथी

Google Oneindia News

Haridwar news, हरिद्वार। नई दिल्ली से देहरादून जा रही नंदा देवी ट्रेन की टक्कर से दो नर हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों हाथी कई मीटर पटरी पर घसीटते चले गये। एक हाथी का दांत हवा में उड़ गया जबकि दूसरे की सूंड कट गई। हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने टूटे दांत को खोज लिया है। इस घटना से वन विभाग और रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त नंदा देवी एक्सप्रेस 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी।

two elephant died in train accident

गनीमत यह भी रही कि रेल दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई, वरना हादसे से कुछ ही मीटर पर गंगनहर है। यदि रेलगाड़ी डिरेल होती तो निश्चित तौर पर रेलगाड़ी गंगनहर में समा सकती थी। मौके पर वन विभाग के अधिकारी, रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। हाथियों के पोस्टमार्टम के लिये चिकित्सकों का इंतजार है। मामले की रेलवे और वन विभाग जांच करेंगे। हादसे की वजह से लक्सर-हरिद्वार रेल लाइन पर करीब डेढ़ घंटे संचालन ठप रहा। जिससे करीब आधा दर्जन रेलगाड़ियों के संचालन पर असर पड़ा।

two elephant died in train accident

हरिद्वार वन प्रभाग के हरिद्वार रेंज अंतर्गत एक्कड से ज्वालापुर के बीच जमालपुर स्थित रेलवे पुल नंबर 14, सीतापुर फाटक के करीब साढ़े चार बजे हाथियों का झुंड गुजर रहा था। उसी दौरान दो टस्कर जिनकी उम्र दस से पन्द्रह साल बताई जा रही। वह रेलवे ट्रेक को पार कर रहे थे नंदा देवी सुपरफास्ट की चपेट में आ गये। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे दूर तक घसीटते चले गये। घटना स्थल पर ही तड़प-तड़पकर दोनों हाथियों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद वन महकमे और रेलवे में हड़कंप मच गया। हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ आकाश वर्मा, रेंजर दिनेश नौडियाल, वन दरोगा ओपी सिंह, रेल के यातायात अधिकारी अजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

<strong>ये भी पढ़ें-70 साल की बुजुर्ग महिला ने पेंशन के पैसे जोड़कर बच्चों के लिए बनवा दिया बड़ा क्लासरूम, सब कर रहे तारीफ</strong>ये भी पढ़ें-70 साल की बुजुर्ग महिला ने पेंशन के पैसे जोड़कर बच्चों के लिए बनवा दिया बड़ा क्लासरूम, सब कर रहे तारीफ

Comments
English summary
two elephant died in train accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X