हरिद्वार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गंगा के लिए एक और संत ने किया ऐलान- 27 अप्रैल से जल भी त्याग दूंगा

Google Oneindia News

हरिद्वार। मातृ सदन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने एक बार फिर केन्द्र, राज्य सरकार और प्रशासन पर जमकर प्रहार किया। कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए 178 दिनों से नींबू-पानी लेकर मातृसदन के संत ब्रह्मचारी आत्मबोधानन्द तपस्या कर रहे हैं लेकिन उनकी सुधि लेने तक कोई नहीं आया। अब वे 27 अप्रैल से जल का भी त्याग कर देंगे।

Saint on fast for ganga river

मातृ सदन आश्रम में पत्रकारों से रूबरू होते हुये स्वामी शिवानंद ने कहा कि तपस्यारत आत्मबोधनंद की हत्या शासन-प्रशासन कराना चाहती है। उन्हें इसी मकसद से उठाकर एम्स ले जाया गया लेकिन वे वहां से चले आये। कहा कि एम्स ऋषिकेश में भी तपस्यारत स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद उर्फ प्रोफेसर जीडी अग्रवाल को जबरन आश्रम से उठाकर ले जाया गया और उनकी हत्या कर दी गई। बताया कि जब केन्द्र सरकार बिल्कुल निष्ठुर हो गई तो अंतिम क्षणों में उनहोंने जल का त्याग कर दिया था। उन्होंने श्री श्री रविशंकर पर भी प्रहार किया। कहा कि वह सरकार के एजेंट के तौर पर आये थे न कि वे एक संन्यासी की बात सुनने आये थे।

Saint on fast for ganga river

कहा कि संत आत्मबोधानंद के अनशन को बृहस्पतिवार को 178 दिन पूरे हो गए, लेकिन शासन-प्रशासन की तरफ से वार्ता का कोई प्रयास नहीं किये जाने के कारण आत्मबोधानंद ने जल त्यागने की घोषणा की। कहा कि ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद बीते वर्ष 24 अक्टूबर को अनशन पर बैठे थे। आत्मबोधानंद ने बताया कि अनशन के दौरान ना तो उनसे वार्ता करने का प्रयास किया गया और ना ही उनकी मांग मानी गई।

उन्होंने कहा कि मीडिया सहित अन्य माध्यम से शासन-प्रशासन को वार्ता के लिये 25 अप्रैल तक मांगों को मानने के लिये समय दिया है। यदि इस नियत तिथि में उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती है तो वे गंगा के लिये 27 अप्रैल से जल का भी त्याग कर देंगे। बताते चलें कि स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद उर्फ़ प्रो. जीडी अग्रवाल ने 112 वें दिन यानि 11 अक्टूबर को एम्स में शरीर छोड़ दिया था।

हरिद्वार लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से जानिए

Comments
English summary
Saint on fast for ganga river
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X