हरिद्वार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत से हरिद्वार पहुंचे प्रवासी श्रमिक, 167 लोगों के लापता होने पर मचा हड़कंप

Google Oneindia News

हरिद्वार। लॉकडाउन में काम-धंधे बंद हो गए है, जिसके चलते दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। इसके चलते 12 मई को गुजरात के सूरत जिले से हरिद्वार पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस में ट्रेन में सवार 167 यात्रियों का पता नहीं चल पा रहा है। एक साथ इतने लोगों के लापता होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन अब इन लोगों की खोजबीन में जुट गया है।

167 people missing from Surat to Haridwar special train

सूरत से स्पेशल ट्रेन मंगलवार को हरिद्वार पहुंची थी, इस ट्रेन में 1340 लोग सवार थे। लोगों की एक सूची भी हरिद्वार प्रशासन को सूरत प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई थी, मगर जब यह स्पेशल ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची तो इसमें हरिद्वार पहुंचे यात्रियों की प्रशासन द्वारा गिनती की गई। गिनती करने पर कुल 1173 लोग ही हरिद्वार पहुंचे थे और इसमें से 167 लोग लापता थे। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और सूरत के अधिकारियों से संपर्क किया।

डीएम सी रविशंकर ने बताया कि ट्रेन रास्ते में कहीं रुकी है या इसकी गति धीमी होने के दौरान लोग उतरे हैं, इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है। साथ ही सूरत के अधिकारियों से संपर्क कर सभी लोगों के नाम और पते मांगे जा रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कितने लोग वहां से ट्रेन में सवार हुए। अगर यह सामने आया कि ये लोग रास्ते में ट्रेन से उतरे हैं और खुद सामने नहीं आए तो सभी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा हरिद्वार में आने वाले प्रवासियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की व्यवस्था की गई है इसके बाद सभी लोगों को घर भेज दिया जाता है। अगर यह लोग जानबूझकर लापता हुए हैं तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन: उत्तराखंड पुलिस की कांस्टेबल ने ड्यूटी निभाने के साथ उठाया ये बीड़ाये भी पढ़ें:- लॉकडाउन: उत्तराखंड पुलिस की कांस्टेबल ने ड्यूटी निभाने के साथ उठाया ये बीड़ा

Comments
English summary
167 people missing from Surat to Haridwar special train
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X