हरदोई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शराबी बताकर यूपी पुलिस के सिपाही ने तमाचा मार दिया, डर से नदी में कूद गया युवक, मौत

Google Oneindia News

Recommended Video

हरदोई - सिपाही के डर से नदी में कूदा युवक, हुई मौत

हरदोई। यूपी में हरदोई जिला के देहात कोतवाली क्षेत्र में सिपाही के भय से नदी में कूदे एक युवक की मौत हो गई। वह युवक दूसरे इलाके से अपनी बहन के यहां आया था। इसी दौरान मोहर्रम का जुलूस देखने नदी के पास वाले इलाके में चला गया। वहां पुलिस कुछ उपद्रवियों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान एक सिपाही सुनील ने उक्त युवक को शराबी बताया। युवक को तमाचा मार दिया। युवक डर गया और बचने के लिए भैंसटा नदी में कूद गया। जिससे डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।

बहन के घर आया था मदन

बहन के घर आया था मदन

युवक की पहचान मदन (40) पुत्र भरत के तौर पर हुई। उसकी मौत के बाद उसकी बहन ने सिपाही सुनील के विरुद्ध कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया। ​शिकायत के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीठा महासिंह में मंगलवार देर शाम ताजिए निकाले जा रहे थे। इस दौरान गमजदा मुस्लिम समाज के लोगों के साथ इसी थाना इलाके के पतलोहिया गांव निवासी मदन (40) पुत्र भरत भी जा रहा था। जो अपनी बहन मीना कुमारी पत्नी अनिल के घर आया था। वहां जुलूस के साथ चल रहे देहात कोतवाली के सिपाही सुनील कुमार ने मदन को शराबी बताकर तमाचा मार दिया। इसके बाद भी मदन वहां से नहीं हटा तो उसे पकड़ने का प्रयास किया। सुनील वहां से भागने लगा।

 बचने के लिए भैंसटा नदी में कूद गया

बचने के लिए भैंसटा नदी में कूद गया

सुनील को दौलतयारपुर के पास पकड़ लिया गया। बचने के लिए वह सामने दिख रही भैंसटा नदी में कूद गया। उसे डूबता देख सिपाही सुनील कुमार वहां चला गया। रात लगभग सवा आठ बजे देहात कोतवाली के तीन सिपाही मौके पर पहुंचे और मदन की छानबीन के लिए अभियान चलाया। देर रात मामला एसपी को पता चला तो उन्होंने कई थानों का पुलिस को मौके पर भेज दिया।दूसरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव नदी से बरामद हो सका। इस मामले में मीना कुमारी ने सिपाही के विरुद्ध कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया।

बहन ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

बहन ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि मदन शराब के नशे में ताजिए के पास से गुजर रहा था। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। पुलिस ने उसे मौके से हटाया और इसके बाद वह दौड़कर नदी में कूद गया।

पढ़ें: देखें कैसे अलकनंदा के तट पर फेंका जा रहा है कूड़ा, जंगली जानवर आते हैं खाने, स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा खतरापढ़ें: देखें कैसे अलकनंदा के तट पर फेंका जा रहा है कूड़ा, जंगली जानवर आते हैं खाने, स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा

Comments
English summary
UP Police constable slapped a man, he jumped at river, dead
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X