हरदोई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

OMG! 12 घंटे तक मुंह के बल मिट्टी में दफन रहा युवक, फिर...

Google Oneindia News

Hardoi News: हरदोई। 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'। इस कहावत को साकार करने वाली घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सामने आई है। यहां बाइक सवार एक युवक हादसे के बाद उछलकर सड़क किसाने गहरे में गड्ढे में सिर के बल जा ग‍िरा। युवक रातभर उसी गड्ढे में उल्‍टा पड़ा रहा। सुबह जब लोगों ने गड्ढे में युवक के पैर ऊपर उठे देखे तो दंग रह गए। तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गड्ढे से निकलवाकर उसे अस्‍पताल भि‍जवाया। बताया जा रहा है कि युवक की हालत स्‍थिर बनी हुई है। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वह हैरान रह गया। अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने बताया कि युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। युवक के होश में आने के बाद उससे पूछताछ के बाद पता चलेगा कि यह हादसा कैसे हुआ।

बाइक से उछलकर गड्ढे में सिर के बल गि‍रा युवक

बाइक से उछलकर गड्ढे में सिर के बल गि‍रा युवक

जानकारी के मुताबिक, अरवल थाना क्षेत्र के जहनियापुर गांव में रहने वाला अवनीश पुत्र रामेंद्र हरदोई में सिलाई का काम करता है। बीते रविवार की शाम करीब सात बजे वह हरदोई से बाइक से अपने घर आ रहा था। वह बाइक से हरपालपुर थाना क्षेत्र के इकनोरा गांव के पास पहुंचा ही था कि तभी कटरा विल्हौर हाइवे के पास उसकी बाइक का अगला पहिया गड्ढे में पड़ा और वह उछलकर सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में सिर के बल गिर गया।

12 घंटे तक मुंह के बल गड्ढे में उल्‍टा पड़ा रहा युवक

12 घंटे तक मुंह के बल गड्ढे में उल्‍टा पड़ा रहा युवक

गड्ढे में गिरने के बाद अवनीश का पूरा शरीर जमीन के अंदर गड्ढे में चला गया। वह उसी अवस्था में सुबह तक करीब 12 घंटे वहीं पड़ा रहा। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने युवक के पैर देखे तो हैरान रह गए। ग्रामीणों ने उसे निकालने की काफी कोशि‍श की, लेकिन जब सफल नहीं हुए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गड्ढे के आसपास मिट्टी खोदनी शुरू की और दो घंटे बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से अस्‍पताल भि‍जवाया।

होश में आने पर पुलिस करेगी पूछताछ

होश में आने पर पुलिस करेगी पूछताछ

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने बताया कि युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि युवक के होश में आने के बाद उससे पूछताछ के बाद पता चलेगा कि यह हादसा कैसे हुआ। बता दें, यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग हैरान हैं कि 12 घंटे तक गड्ढे में मिट्टी में दफन रहने के बाद बावजूद युवक की जान बच गई।

सहारनपुर किसान महापंचायत में शामिल होंगीं प्रियंका गांधी, तैयारियों में जुटे कांग्रेस पदाधिकारीसहारनपुर किसान महापंचायत में शामिल होंगीं प्रियंका गांधी, तैयारियों में जुटे कांग्रेस पदाधिकारी

Comments
English summary
man buried in mud people shocked to see him after 12 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X