हरदोई: महिला सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान, गांव के युवक को किया था आखिरी कॉल
हरदोई। हरदोई के बेनीगंज थाने में तैनात महिला सिपाही सिद्धार्थी का शव कमरे के अंदर फांसी पर लटकता मिला। मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया गया। साथ ही महिला सिपाही की मौत की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जांच करते हुए शव का पंचनामा करवाया। सिपाही की मौत की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है।

नवंबर में हुई थी पोस्टिंग
एसपी अमित कुमार ने बताया कि बुलंदशहर की रहने वाली महिला सिपाही सिद्धार्थी थी। नवंबर में बेनीगंज थाने पर पोस्ट हुई थी। महिला कांस्टेबल अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पहली पोस्टिंग पर थी। वह बेनीगंज मे ही किराए के मकान मे रह रही थी, जहां मंगलवार सुबह कमरे में ही महिला सिपाही का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी पर लटकता मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल दीपक रघुवंशी ने शव को नीचे उतरवाया।
गांव के युवक को किया था आखिरी कॉल
पुलिस के मुताबिक, 9 से 12 बजे तक ड्यूटी करने के बाद सिद्धार्थी ने रूम पर गई थी। कोतवाल दीपक सिंह ने बताया कि उसके मोबाइल से पता चला कि उसने अंतिम कॉल गांव के ही एक युवक को की थी, जो मध्य प्रदेश में नौकरी करता है। मामले की जांच की जा रही है।
हरदोई: डॉक्टरों ने गर्भवती महिला की कर दी नसबंदी, पति ने की मुआवजे की मांग