हरदोई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक दिन के लिए कोतवाल बनी 11वीं क्लास की छात्रा, सैल्यूट कर रहे पुलिसकर्मियों से पूछा- कहां लगी है ड्यूटी

Google Oneindia News

हरदोई। यूपी में हरदोई की कोतवाली देहात में कोतवाल की कुर्सी पर स्कूल ड्रेस में छात्रा बैठ गई और पुलिसकर्मी उन्हें सैल्यूट मार रहे थे। छात्रा पूरे आत्मविश्वास के साथ पुलिसकर्मियों से पूछ रही थी कि तुम्हारी ड्यूटी कहां है? कितनी विवेचनाओं का निस्तारण कर दिया? यह बात आपको फिल्मी लगेगी लेकिन, महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को देहात कोतवाली में यही नजारा देखने को मिला। दरअसल, कक्षा 11 वीं की छात्रा अंजली को पुलिस अधिकारियों ने एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बना दिया।

girl student became police station incharge for one day

महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत हरदोई पुलिस की यह नई पहल थी। उसके तहत देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कुर्रिया के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा अंजली को एक दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर अंजली को एक दिन के लिए देहात कोतवाली का इंचार्ज बनाकर वह सब बातें सिखाईं और बताई गईं, जो दिनभर पुलिसकर्मी करते हैं।

girl student became police station incharge for one day

इस दौरान पुलिस अधीक्षक भी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्राओं को पुलिसिंग सिखाने तथा समाज में बेहिचक रहने की शैली सिखाई गई, ताकि किसी विपत्ति के समय वह खुद को असहाय न समझें और खुलकर मुकाबला कर सकें। वहीं अंजली का कहना है कि पुलिस की यह पहल अच्छी है। इससे हमें मालूम चला कि पुलिस को दिनभर क्या-क्या कार्य करने होते हैं और शिकायत करने पहुंचे लोगों की किस तरह सुनवाई की जाती है। कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी संभालकर मुझे आत्मबल मिला है।

<strong>ये भी पढ़ें-'योगी दादाजी, मेरे पिता की वेतन दिला दो, मैं पढ़ना चाहती हूं', बेटी का मार्मिक पत्र वारयल होने के बाद हुई कार्रवाई</strong>ये भी पढ़ें-'योगी दादाजी, मेरे पिता की वेतन दिला दो, मैं पढ़ना चाहती हूं', बेटी का मार्मिक पत्र वारयल होने के बाद हुई कार्रवाई

Comments
English summary
girl student became police station incharge for one day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X