हरदोई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बुआ और बबुआ 2-2 सीटें जीतकर जुगाड़ से बनेंगे पीएम: नरेश अग्रवाल

Google Oneindia News

Hardoi news, हरदोई। कभी समाजवादी पार्टी में रहे बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। नरेश अग्रवाल ने कहा​ कि मायावती के दुश्मन मोदी नहीं, बल्कि मुलायम और उनका खानदान है। अखिलेश आज मायावती के चरण पकड़े हैं, ऐसा बेटा न हो तो ठीक है क्योंकि कपूत है अखिलेश यादव। मायावती के साथ सरकार बनाने के लिए मुंगेरीलाल के सपने देखे तो अखिलेश अज्ञानी है, क्योंकि अज्ञानी ही ऐसा करता है।

2-2 सीटें जीतकर पीएम बन जाएंगे

2-2 सीटें जीतकर पीएम बन जाएंगे

उन्होंने कहा कि 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं। तंज कसते हुए कहा कि देश में 542 एमपी होते हैं, लेकिन 2 सीटें बुआ और 2 सीटें बबुआ जीत कर पीएम बन जाएंगे, क्योंकि इस देश में जुगाड़ लगा लेंगे। कहा कि जुगाड़ से पीएम बनने का मुंगेरीलाल का सपना देखने वाले पीएम बनने का सपना देख रहे, जो पूरा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: हरदोई लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

रुपए के लिए बना है गठबंधन

रुपए के लिए बना है गठबंधन

नरेश अग्रवाल ने कहा कि जुगाड़ के लिए यह नापाक गठबंधन बनाया गया है, जो चुनाव जीतने के लिए नहीं रुपए के लिए बना है। मायावती और अखिलेश के पास कोई उद्योग खेती नहीं, फिर यह रकम कहां से आई जो हजारों करोड़ के मालिक बन गए। कौन से पेड़ से पैसे लाए, उसकी कलम दें, हम सबको बांट देंगे और देश की गरीबी समाप्त कर दें। गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि 23 मई को काउंटिंग हो जाने के बाद 24 मई को गठबंधन टूट जाएगा और मायावती कहेंगी की उनको मुसलमानों और यादवों ने धोखा दे दिया।

बजरंगबली की ताकत को नहीं जानते आजम खान

बजरंगबली की ताकत को नहीं जानते आजम खान

अग्रवाल ने कहा, अखिलेश के जमाने में क्या मिला, मुजफ्फरनगर कांड और अखिलेश के राज में रोज दंगे होते थे, जबकि भाजपा की सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ। आजम खां जैसे लोग बजरंगबली को गाली देंगे यह उनकी ताकत नहीं जानते। अगर आजम ने रामायण पढ़ ली होती तो जब हनुमान चालीसा से भूत प्रेत भागते हैं तो उनकी क्या हैसियत।

ये भी पढ़ें: रालोद समर्थक स्ट्रांग रूम के बाहर कर रहे EVM की पहरेदारी, कहा- सरकार और प्रशासन पर नहीं भरोसाये भी पढ़ें: रालोद समर्थक स्ट्रांग रूम के बाहर कर रहे EVM की पहरेदारी, कहा- सरकार और प्रशासन पर नहीं भरोसा

Comments
English summary
bjp leader naresh agrawal attacks on akhilesh yadav and mayawati
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X