हरदोई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरदोई: सनमाइका फैक्ट्री में गर्म पानी का टैंक फटने से झुलसे मजदूर, 2 की मौत होने पर हंगामा

Google Oneindia News

हरदोई। यूपी में हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 सनमाइका फैक्ट्री में गर्म पानी का टैंक फट गया। इससे कई कर्मचारी झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया। जहां दो कर्मचारियों की मौत हो गई। मौत के बाद कर्मचारियों के परिजन खफा हो गए। परिवारजनों ने फैक्ट्री मालिक और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शव को फैक्ट्री के गेट पर रख दिया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने उन्हें शांत कर फैक्ट्री मालिक समेत चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

2-laborers-die-water-tank-explosion-in-sunmica-factory-Hardoi

संवाददाता के अनुसार, कछौना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में वाइब्रेट लेमिनेट प्राइवेट लिमिटेड नाम से सनमाइका फैक्ट्री है। जिसमें कछौना थाना क्षेत्र के मुरारनगर निवासी निर्मल पुत्र अजय पाल भी अन्य कर्मचारियों के साथ काम करता था। उसके परिवारजनों ने बताया कि 24 अगस्त को फैक्ट्री में गर्म पानी का टैंक फट जाने से निर्मल के साथ ही बलिया जिला निवासी पंकज यादव गंभीर रूप से झुलस गए थे।

2-laborers-die-water-tank-explosion-in-sunmica-factory-Hardoi

दोनों को लखनऊ में भर्ती कराया गया था। मिल मालिक ने उपचार और 10 लाख रुपये देने का वादा किया था। पंकज की तो दो-तीन दिन बाद ही मौत हो गई। वहीं निर्मल ने भी लखनऊ में दम तोड़ दिया। उसके पिता व अन्य परिवारजनों का कहना था कि न तो कोई उपचार कराने आया था और न ही कोई मदद की। उन लोगों ने जानबूझ कर उसके पुत्र की जान ले ली।

2-laborers-die-water-tank-explosion-in-sunmica-factory-Hardoi

लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद परिवारजनों ने शव को फैक्ट्री के गेट के बाहर रख दिया। काफी देर बवाल होता रहा। कोतवाल राय सिंह ने कार्रवाई का भरोसा दिया तो परिजन शांत हुए। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मिल मालिक सोमिल अग्रवाल, जीएम आरके सिद्धी, प्रोडक्ट मैनेजर मनोज शर्मा व मैनेजर मान सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस जांच कर रही है और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।

Recommended Video

हरदोई - 15 साल से फरार 25 हज़ार का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

पढ़ें: निकाह के 14 साल बाद महिला को मायके में दिया 3 तलाक, पुलिस ने दूसरी धाराएं लगाकर भेजा जेल पढ़ें: निकाह के 14 साल बाद महिला को मायके में दिया 3 तलाक, पुलिस ने दूसरी धाराएं लगाकर भेजा जेल

Comments
English summary
Two laborers die after water tank explosion in Sunmica Manufacturers factory Hardoi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X