हापुड़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पिलखुवा की बेडशीट अब नहीं जाएंगी पाकिस्तान, व्यापारियों ने लिया फैसला

Google Oneindia News

Hapur News, हापुड़। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। उस हमले ने देश को झकझोर के रख दिया। वहीं, शहीद हुए जवानों को पूरा देश अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है। इस सब के बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की बेडशीट को तैयार करने वाले व्यापारियों ने सरकार का समर्थन का करते हुए बड़ा फैसला लिया हैं।

पिलखुवा की चादर अब नहीं जाएंगी पाकिस्तान

पिलखुवा की चादर अब नहीं जाएंगी पाकिस्तान

पिलखुवा में निर्मित चादरों के व्यापारियों ने तय किया कि अब वो अपने यहां बनने वाली चादरों को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। पिलखुवा वस्त्र व्यापारी संघ के अलावा अन्य चादर व्यापारियों ने इस बाबत योजना बना ली है। इसके तहत पिलखुवा से चादर खरीदने वाले एजेंटों और बाहरी व्यापारियों से भी बैडशीट को पाकिस्तान में ना भेजने के लिए कहा गया है। व्यापारियों ने कहा कि इससे करोड़ों रुपये के व्यापार का नुकसान होगा, लेकिन इस नुकसान से बड़ा नुकसान हमारे देश के जवान शहीद हुए है, इसलिये व्यापारियों ने चादरों को पाकिस्तान ना भेजने का निर्णय लिया है। बता दें कि पिलखुवा में निर्मित चादरों को जम्मू-कश्मीर के सहारे पाकिस्तान को भेजा जाता था।

देश नहीं विदेशों में भी है डिमांड

देश नहीं विदेशों में भी है डिमांड

पिलखुवा नगरी बैडशीट एवं तिरपाल के लिए विश्व विख्यात है। दशकों से पिलखुवा में निर्मित चादरें को देशभर के अलग-अलग कोने के अलावा विदेशों में भी भेजा जाता है। बेहतर डिजाइनिंग, प्रीटिंग और अच्छे कपड़े के लिए यहां की चादरों की मांग अधिक रहती है। इसलिए लोगों की पहली पसंद पिलखुवा की चादर होती है। हालांकि, पिलखुवा के व्यापारी विदेशी ग्राहकों के सीधे संपर्क नहीं है। एजेंटों के जरिए देश और विदेश में चादरों को भेजा जाता है।

चादर पर होने वाली रंगाई दुनिया में है प्रसिद्ध

चादर पर होने वाली रंगाई दुनिया में है प्रसिद्ध

पिलखुवा में छोटे बड़े एक हजार से अधिक बैडशीट के कारखाने है। पिलखुवा की चादर पर होने वाली रंगाई दुनिया में प्रसिद्ध है। पिलखुवा की निर्मित चादर में बेहतरीन केमिकल का प्रयोग होता है, जिससे चर्म रोग नहीं फैलता है। इसीलिए पिलखुवा से निर्मित चादर की देश और विदेशों में डिमांड है।

Comments
English summary
Pulwama Attack: Pilkhuwa's bedsheet will no longer be traded to Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X