हापुड़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हापुड़ के इस शख्स ने 580 शहीद जवानों के नाम किया अपना शरीर, आप भी देखें कैसे

Google Oneindia News

Hapur News, (हापुड़)। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के अभिषेक गौतम ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर आपको गर्व का एहसास होगा। अभिषेक गौतम ने अपने देश के लिए हुए शहीद जवानों को याद रखने के लिए अपने शरीर पर उनके नाम गुदवा लिए है और देश के कई चेहरों के टैटू भी बनवाएं है। अभिषेक के शरीर पर ये नाम शहीदों के लिखे हुए है और नाम के साथ ही देश के कई चेहरों के टैटू और शहीद स्मारक के साथ इंडिया गेट का चित्र भी है। बताया ये भी जाता है कि उनको डॉक्टरों ने ऐसा ना करने की सलाह दी थी, क्योंकि डॉक्टर उन्हें ऐसा करने पर हानिकारक बता रहे थे, लेकिन अभिषेक ने बिना परवाह किए अपना शरीर वीर सपूतों के नाम कर दिया।

समाज को देना था संदेश

समाज को देना था संदेश

आपको बता दें कि अभिषेक जनपद हापुड़ अपने परिवार के साथ रहते हैं। हापुड़ से ही उन्होंने पढ़ाई की है, उनका कहना है कि मैं अपने समाज को संदेश देना चाहता हूं कि किसी भी चीज को अच्छे से करना है उसको निभाना है तो उसके लिए बहुत सारे आइडियल होने चाहिए। मैं मानता हूं कि हमारे अच्छे आइडियल हमारी फौज हमारी सेना से अच्छे आइडियल नहीं मिल सकते हैं। इसलिए मैने ऐसा सोचा कि जनता के समक्ष मैसेज जाए कि हम अपने आइडियल को कैसे फॉलो कर सकते हैं, कैसे प्यार कर सकते है और आज के टाइम में लोगों को सबसे अच्छा लगता है कि अगर किसी को प्यार करते हैं तो उनके टैटू बनवाते हैं, तो मैंने उसी प्यार को दर्शाने के लिए लोगो में संदेश पहुंचाने के लिए ऐसा किया है।

युवाओं को है ये समझने की जरूरत

युवाओं को है ये समझने की जरूरत

युवा समझे की जवान हमारी व हमारे देश की सुरक्षा करते हैं। हमारे देश के लिए जान तक दे देते हैं तो हमें भी उनके प्रति कुछ करना चाहिए। इन सब चीजों को महसूस करते हुए मैंने अपने शरीर पर टैटू बनवाए है, उनका कहना है कि मेरे शरीर पर करीब 580 शहीद जवानों के नाम लिखे हुए हैं, फिलहाल में ही 15 नाम अभी लिखवाए गए हैं, जिनके परिवार से मैं अभी मिल भी चुका हूं। उन्होंने अपने शरीर पर 28 जुलाई 2018 को शहीदों के नाम लिखवाए थे और करीब 12 दिन लगे थे शहीदों के नाम लिखने में, साथ ही 11 चेहरों सहित इंडिया गेट और शहीद स्मारक के चित्र भी बने हैं।

सेना हमें जीना सिखाती है

सेना हमें जीना सिखाती है

इनका कहना है कि अगर कोई सेलिब्रिटी आता है तो लोगों की लाखों की भीड़ दूर से फोटो लेने लगती है, चाहे भले ही सेलिब्रिटी दूर से फोटो में छोटा नजर आए। हम उस फोटों को लेने के लिए पूरी कोशिश करते हैं, तो मेरा यही मानना है कि सही मायनों में अगर कोई सेलिब्रिटी है जो सही तरीके से हमें जीना सिखा रहे हैं, वह हमारे फौजी हैं। अभिषेक ने बताया कि जब वह कक्षा दो में थे उन्हें एक कवि सम्मेलन में कविता पढ़ने का मौका मिला था। जब उन्होंने उस कविता को पढ़ा और 4 लाइन को पढ़कर बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्‍तान में सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर बेचैनी, मंत्री शेख राशिद बोले चुनावों से पहले मोदी सरकार करेगी एक और हमला!ये भी पढ़ें:- पाकिस्‍तान में सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर बेचैनी, मंत्री शेख राशिद बोले चुनावों से पहले मोदी सरकार करेगी एक और हमला!

Comments
English summary
a man from hapur make tattos on their body of martyr soilders
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X