हापुड़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हापुड़ के बेटे का अंडर-19 क्रिकेट टीम में सलेक्शन, मां-बाप और दादा-दादी सभी खुशी से झूम उठे

Google Oneindia News

हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ का एक बार फिर नाम रोशन हुआ है। यहां थाना देहात क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी कार्तिक त्यागी का अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। कार्तिक आगामी 21 जुलाई को इंग्लैंड में होने वाली त्रिकोणीय श्रंखला में खेलेगा। उसका चयन होने के बाद उसके परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्राम प्रधान के आवास पर मिठाई बंटने लगी। ग्राम प्रधान योगेश्वर त्यागी ने बताया कि गांव निवासी योगेंद्र त्यागी के घर जन्मे कार्तिक त्यागी ने प्राथमिक शिक्षा हापुड़ के एक निजी स्कूल से ग्रहण की। कार्तिक में बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनून था, इसको भांपते हुए योगेंद्र त्यागी ने पुत्र को वर्ष 2012 में कोचिंग के लिए संस्कार स्कूल में अंकुश वैगल के पास भेज दिया।

Hapur News: Kartik Tyagi selected in Under-19 Indian cricket team

अंकुश वैगल ने कार्तिक की प्रतिभा को पहचाते हुए वर्ष 2015 में विक्टोरिया पार्क में विपिन वत्स और संजय रस्तोगी के पास भेजा। इसके बाद कार्तिक का चयन अंडर-14 यूपी टीम में चयन हुआ। फिर, कार्तिक अंडर-16 यूपी के लिए चयन खेले। अंडर-16 यूपी में कार्तिक ने शानदार गेंदबाजी की। मध्यम तेज गति के गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को आउट किया।

Hapur News: Kartik Tyagi selected in Under-19 Indian cricket team

कार्तिक त्यागी के खेल से प्रभावित होकर यूपी रणजी टीम के कप्तान ने यूपी रणजी टीम में चयन के लिए सिफारिश की। जिसके बाद कार्तिक त्यागी को यूपी रणजी टीम में शामिल किया गया। इसके बाद कार्तिक त्यागी ने अंडर-19 यूपी के लिए खेले और अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्तिक त्यागी का अंडर-19 ए में चयन हुआ। कार्तिक की दादी रामकेश्वरी भी इस मौके पर बहुत खुश दिखीं। उन्होंने कहा, कार्तिक बहुत मेहनती बच्चा है। सब उसकी कामयाबी पर खुश हैं।

Hapur News: Kartik Tyagi selected in Under-19 Indian cricket team

यहां त्रिकोणीय श्रंखला में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। यहां से कार्तिक के प्रदर्शन को देखते हुए अंडर-19 इंडियन टीम में शामिल किया गया है। योगेश्वर त्यागी ने बताया कि अब 21 जुलाई से इंग्लैंड में अंडर-19 की त्रिकोणीय श्रंखला शुरू हो रही है। जिसमें इंग्लैंड के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश है। कार्तिक त्यागी 15 जुलाई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। यह खबर मिलते ही कार्तिक के पिता योगेंद्र त्यागी, माता नीलम त्यागी, बहन नंदनी त्यागी में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव के लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

यह भी पढ़ें: B.Ed किया युवक बेच रहा गन्ने का जूस, कहता है- जब मोदी चाय बेचकर PM बन सकते हैं तो क्या हम..यह भी पढ़ें: B.Ed किया युवक बेच रहा गन्ने का जूस, कहता है- जब मोदी चाय बेचकर PM बन सकते हैं तो क्या हम..

Comments
English summary
Hapur News: Kartik Tyagi selected in Under-19 Indian cricket team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X