बीजेपी में सीएम समेत दिग्गजों की कतार, कांग्रेस में स्थानीय नेताओं के दम पर चुनाव
ग्वालियर, 4 जुलाई। ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव में जहां बीजेपी की तरफ से स्टार प्रचारकों की भीड़ लगी हुई है। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लगातार रोड शो कर रहे हैं, चुनावी सभाएं कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस में स्थानीय नेताओं की दम पर ही चुनाव प्रचार चल रहा है। कोई भी स्टार प्रचारक कांग्रेस का ग्वालियर में प्रचार के लिए नहीं आया है। सिर्फ कमलनाथ एक चुनावी सभा को संबोधित करके चले गए और अब सारा जिम्मा स्थानीय नेताओं पर ही आन पड़ा है।

ग्वालियर में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं कांग्रेस के चुनाव प्रचार में फीकापन नजर आ रहा है। बीजेपी में जहां स्टार प्रचारकों की लाइन लगी है, वहीं कांग्रेस में कोई स्टार प्रचारक दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। स्थानीय नेताओं की दम पर ही कांग्रेस चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।
सीएम समेत दो केंद्रीय मंत्री जुटे हैं चुनाव प्रचार में
बीजेपी में नगर निगम की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के प्रचार के लिए खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान दो बार ग्वालियर आकर रोड शो कर चुके हैं और चुनावी सभा को भी संबोधित कर चुके हैं। इतना ही नहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी रोड शो कर चुके हैं और कई चुनावी सभाओं को लगातार संबोधित कर रहे हैं। तीनों दिग्गजों की वजह से ग्वालियर में हर तरफ बीजेपी का प्रचार नजर आ रहा है।
कमलनाथ की एक सभा के बाद नहीं आया कोई स्टार प्रचारक
एक तरफ जहां बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में उतरे हुए वहीं कांग्रेस के लिए कोई स्टार प्रचारक ग्वालियर आ कर चुनाव मैदान में प्रचार करते हुए नजर नहीं आया। पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जरूर फूलबाग में एक चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे लेकिन इसके बाद अब चुनाव प्रचार का पूरा जिम्मा स्थानीय नेताओं के कंधे पर ही आ पड़ा है। स्टार प्रचारक की कमी की वजह से कांग्रेस का प्रचार फीका नजर आ रहा है।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर की सड़कों पर रोड शो किया। इसके ठीक एक दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ भी दोनों दिग्गज मंत्री ग्वालियर में रोड शो कर चुके हैं। बीजेपी के हो रहे लगातार रोड शो और चुनावी सभाओं के सामने कांग्रेस का चुनावी प्रचार कमजोर नजर आ रहा है।
Comments
ग्वालियर निकाय चुनाव बीजेपी मध्यप्रदेश gwalior municipal corporation municipal corporation election bjp madhya pradesh madhya pradesh news
English summary
veterans queue for campaigning in bjp, congress did not get star campaigners
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें