ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से मचा हड़कंप
ग्वालियर, 27 जून। सोमवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। ग्वालियर एसपी अमित सांघी समेत बम निरोधक दस्ता ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। यहां यात्रियों को स्टेशन से बाहर कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते ने बम को खोजना शुरू कर दिया।

ग्वालियर कि डायल हंड्रेड पर फोन करके किसी ने सूचना दी कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम रखा हुआ है। यह सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। सूचना की जानकारी जब ग्वालियर एसपी अमित सांघी को मिली तो एसपी अमित सांघी सक्रिय हुए और बम निरोधक दस्ते को रेलवे स्टेशन पर भेज दिया
एसपी अमित सांघी भी पहुंच गए रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन पर बम की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते को भेजने के साथी एसपी अमित सांघी भी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। यहां डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया और रेलवे स्टेशन पर बम की खोजबीन शुरू कर दी गई।
एहतियात के तौर पर यात्रियों को किया गया रेलवे स्टेशन से बाहर
बम की सर्चिंग करते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को रेलवे स्टेशन से बाहर कर दिया। बम के होने की सूचना प्लेटफार्म नंबर एक पर मिली थी इसलिए प्लेटफार्म नंबर एक को पूरी तरह यात्रियों से खाली करवा लिया गया।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पहुंचने पर लगाई गई रोक
प्लेटफार्म नंबर 1 को पुलिस ने पूरी तरह खाली करवा लिया। इसके अलावा जो यात्री प्लेटफार्म नंबर एक पर अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंच रहे थे, उन यात्रियों के भी प्लेटफार्म पर पहुंचने पर रोक लगा दी गई और पुलिस लगातार बम की सर्चिंग करती रही।
पुलिस को नहीं मिला रेलवे स्टेशन पर कोई बम
काफी देर तक सर्चिंग के बाद भी पुलिस के हाथ कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं लगा है। कोई बम भी पुलिस के हाथ अभी नहीं लग सका है। हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2, प्लेटफार्म नंबर 3 और प्लेटफार्म नंबर 4 की भी सर्चिंग की।
Comments
English summary
there was a stir on getting information about the bomb at gwalior railway station
Story first published: Monday, June 27, 2022, 14:40 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें