ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ग्वालियर में भू माफियाओं के खिलाफ पहाड़ी पर तिरंगा लेकर चढ़े बच्चे, अधिकारी भी रह गए दंग

ग्वालियर में भूमाफियाओं के खिलाफ अब बच्चे भी उतर आए हैं, शहर की पहाड़ियों पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर पहाड़ी पर चढ़कर अधिकारियों के सामने प्रदर्शन किया और पहाड़ियों पर से कब्जे

Google Oneindia News

ग्वालियर, 23 अगस्त। ग्वालियर में लगातार बढ़ रहे भू माफियाओं के हौसलों को पस्त करने के लिए अब छोटे-छोटे बच्चे भी मैदान में उतर आए हैं। स्कूली बच्चों ने भू माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल कर दिया है। स्कूली बच्चों ने सागर ताल इलाके में स्थित पहाड़ी पर चढ़कर हाथ में तिरंगा थामकर भू माफियाओं का विरोध किया। ग्वालियर में लगातार बढ़ रहे भू माफियाओं के खिलाफ अब बच्चे भी आगे आए हैं।

बाल पर्यावरण संसद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे बच्चे

बाल पर्यावरण संसद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे बच्चे

बाल पर्यावरण संसद द्वारा स्कूली बच्चों के साथ सागर ताल इलाके में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने आए बच्चों ने शहर में बढ़ रहे भू माफियाओं के हौसलों को पस्त करने के लिए हाथों में तिरंगा थामकर पहाड़ी पर चढ़कर भूमाफिया द्वारा पहाड़ियों पर किए जा रहे कब्जों का विरोध किया। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे थे।

भू माफिया को बताया शहर की बड़ी समस्या

भू माफिया को बताया शहर की बड़ी समस्या

हाथों में तिरंगा लेकर पहाड़ी पर खड़े होकर भू माफियाओं का विरोध कर रहीं रितिका और रश्मि नाम की छात्राओं ने बताया कि जिले की पहाड़ियों पर किए जा रहे अवैध कब्जों के विरोध में हम बच्चों द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है। बच्चों का कहना है कि शहर के आसपास पहाड़ियों पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है इस वजह से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है जो कि भविष्य के लिए काफी गंभीर खतरा है।

मामा शिवराज सिंह के लिए भी बच्चों ने लिखा पत्र

मामा शिवराज सिंह के लिए भी बच्चों ने लिखा पत्र

भू माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों ने इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए अपने मामा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए भी पत्र लिखे हैं। बच्चों का कहना है कि पहाड़ियों को संरक्षित करने के लिए हमने मामा शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि पहाड़ियों पर से भू माफियाओं के कब्जे हटाए जाएं और पर्यावरण को सुरक्षित किया जाए।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी दिया भरोसा

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी दिया भरोसा

इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह समेत ग्वालियर एसपी अमित सांघी और नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल पहुंचे थे। बच्चों ने जब भू माफियाओं से पहाड़ियों को बचाने की अधिकारियों से गुहार लगाई तो अधिकारियों ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि वे इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों को भरोसा दिलाया कि भू माफियाओं के कब्जे से पहाड़ियों को बचाया जाएगा और यहां पर वृक्षारोपण किया जाएगा।

English summary
school children demonstrated against land mafia by climbing a hill in gwalior
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X