ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंचायत चुनाव में मतपेटियों को पहनाया जाएगा वाटर प्रूफ बैग

पंचायत चुनाव में बारिश की आशंका के चलते बारिश के पानी से मतपेटियों को बचाने के लिए अधिकारी कर रहे हैं तैयारी, ग्मवालियर में मतपेटियों के लिए वाटरप्रूफ बैग खरीदने की तैयारी।

Google Oneindia News

ग्वालियर, 31 मई। आगामी पंचायत चुनाव पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मतपेटियों को बारिश के पानी से बचाने के लिए तरह-तरह के सुझाव अमल में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्वालियर में मतपेटियों को बारिश के पानी से बचाने के लिए वाटर प्रूफ बैग खरीदने की तैयारी भी की जा रही है।

 gwalior collectret
अगले महीने पंचायत चुनाव होने वाले हैं इन पंचायत चुनाव को बैलेट पेपर से करवाया जा रहा है। मतलब साफ है कि मतपेटियों में मतपत्र डाले जाएंगे लेकिन बारिश का मौसम देखते हुए इन मतपत्रों को बारिश के पानी से बचाने को लेकर अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग की वीसी में उठ चुका है बारिश का मुद्दा
जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग की वीसी में भी बारिश का मुद्दा उठ चुका है। बारिश को लेकर सवाल खड़े किए गए थे और इस बात पर विचार किया गया था कि आखिर मतपेटियों को बारिश के पानी से किस तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है।
इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलास्तर पर ही मतपेटियाों को बारिश के पानी से बचाने के लिए तैयारी करने को कह दिया।
ग्वालियर में होगा 1800 मतपेटियों का उपयोग
अकेले ग्वालियर जिले में ही पंचायत चुनाव में 1800 मतपेटियों का उपयोग किया जाएगा। इन मतपेटियों को चुनाव वाले दिन बारिश के पानी से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि इन मतपेटियों को बारिश के पानी से सुरक्षित करने के लिए वाटर प्रूफ बैग खरीदने की तैयारी की जा रही है।
ट्रेनिंग के दौरान भी पोलिंग पार्टी को दी जाएगी बारिश से बचने की सलाह
ग्वालियर में पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण देने वाले अपर कलेक्टर एचबी शर्मा का कहना है कि वे प्रशिक्षण के दौरान पोलिंग पार्टी को इस बात की सलाह भी देंगे कि वह बारिश से बचने के लिए निजी स्तर पर भी कोई उपाय अपना सकते हैं चाहे तो बारिश से बचने के लिए छाता या अन्य कोई उपाय भी अपना सकते हैं।
रूट बनाते समय भी रखा जाएगा बारिश के पानी ध्यान
पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्रों पर पहुंचने और मतदान होने के बाद मतदान केंद्रों से वापस आने के लिए जो रूट तय किया जाएगा उसे भी बारिश को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा, क्योंकि बारिश होने की वजह से अगर कोई रूट बाधित हो जाता है तो ऐसे में पोलिंग पार्टी को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए रूट तय करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि बारिश की वजह से पोलिंग पार्टी का रास्ता अवरुद्ध ना हो।
मतदान केंद्र पर भी सुरक्षित स्थान किया जाएगा चिन्हित
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बारिश को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र पर भी एक सुरक्षित स्थान चयनित किया जाएगा। अगर बारिश होती है तो जरूरत पड़ने पर मतदाताओं को सुरक्षित बैठाया जा सके, जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित ना हो।
English summary
preparations are being made to save ballot boxes from rain water in panchayat elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X