ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

400 कमरों के महल में रहते हैं महाआर्यमन सिंधिया, पिता ज्योतिरादित्य का यह VIDEO शेयर कर फिर आए चर्चा में

Google Oneindia News

ग्वालियर। 'उसूलों पे जहां आंच आए टकराना जरूरी है, गर जिंदा हो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है।' मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस वीडियो से सियासत गर्मा गई है। वीडियो सिंधिया के 24 वर्षीय बेटे महाआर्यमन ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।

वीडियो सोशल मीडिया में उस समय वायरल हो रहा है जब मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया खासे चर्चा में हैं। आइए जानते हैं पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की जिद का वीडियो शेयर करने वाले बेटे महाआर्यमन की रॉयल लाइफ के बारे में।

इकलौते बेटे हैं महाआर्यमन सिंधिया

इकलौते बेटे हैं महाआर्यमन सिंधिया

महाआर्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश में ग्वालियर के सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी है, जो सियासत में कदम रखने को तैयार हैं। महाआर्यमन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के इकलौते बेटे हैं। इनके अलावा एक बेटे है अन्नया राजे सिंधिया। 17 नबंवर 1995 को जन्मे महाआर्यमन पिता को बाबा महाराज और मां को अम्मा महारानी कहते हैं। शुरुआती पढ़ाई पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह दून स्कूल से और हाल ही अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की है।

राजस्थान : व्हाट्सएप पर 'लवर प्वाइंट' ग्रुप में पाकिस्तानी डाल रहे PM मोदी की ऐसी आपत्तिजनक तस्वीरें-VIDEOराजस्थान : व्हाट्सएप पर 'लवर प्वाइंट' ग्रुप में पाकिस्तानी डाल रहे PM मोदी की ऐसी आपत्तिजनक तस्वीरें-VIDEO

छतों पर सोना लगे महल रहते हैं महाआर्यमन

छतों पर सोना लगे महल रहते हैं महाआर्यमन

वर्ष 1874 में यूरोपियन शैली में बने महल जयविलास पैलेस में महाआर्यमन सिंधिया रहते हैं। बताया जाता है कि इस शाही महल में कुल 400 कमरे हैं और महल की छतों पर सोना लगा है। इसके 40 कमरों में अब म्यूजियम है। इस पैलेस में रायल दरबार हॉल है। यह हॉल 100 फीट लंबा, 50 फीट चौड़ा और 41 फीट ऊंचा है। महाआर्यमन सिंधिया जब ग्वालियर आते हैं तो यहीं रहते हैं।

Viral Video : शिक्षक को चांटे मार बोलीं शिक्षिका-'तेरी हिम्मत कैसे हुई ये सब करने की, पैर पकड़ माफी मांग'Viral Video : शिक्षक को चांटे मार बोलीं शिक्षिका-'तेरी हिम्मत कैसे हुई ये सब करने की, पैर पकड़ माफी मांग'

माता-पिता की तरह राजनीति में दिलचस्पी

माता-पिता की तरह राजनीति में दिलचस्पी

महाआर्यमन सिंधिया की अपने माता-पिता की तरह राजनीति में दिलचस्पी है। ये अक्सर अपनी मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ सार्वजानिक मंचों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुके हैं। जब भी ग्वालियर आते हैं लोगों के बीच पहुंचते हैं। महाआर्यमन सिंधिया को ग्वालियर के लोग युवराज कहकर संबोधित करते हैं। हमेशा बिना किसी लाव लश्कर के आम जनता से मिलते हैं और लोगों की समस्याएं भी सुनते हैं।

पिता के साथ किया था चुनाव प्रचार

पिता के साथ किया था चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवुपरी संसदीय सीट से चुनाव हार गए हैं लेकिन महाआर्यमन लोकसभा चुनाव के दौरान पिता के साथ चुनाव प्रचार अशोकनगर भी पहुंचे। तब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आम आदमी की तरह सड़क पर चाट खाया। इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी गाड़ी से उतरकर उतरकर खुद आलू टिकिया की चाट बनाई और साथ में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी खिलाई।

Comments
English summary
mahanaryaman scindia Share Facebook Video of Father Jyotiraditya Scindia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X