ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ग्वालियर : आग के बाद कमरे में ब्लास्ट, 10 फीट दूर जा गिरे पति-पत्नी और बेटे, तीनों की मौत

Google Oneindia News

Gwalior news, ग्वालियर। रसोई गैस सिलेंडर बदलने के बाद पाइप में लगी आग से कमरे में हुए ब्लास्ट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी व बेटा शामिल है। हादसा सोमवार रात विनय नगर कुशवाह मोहल्ला में हुआ। ब्लास्ट से पूरा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे के समय घर के अन्य सात सदस्य दशोठन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

\

Husband Wife and Son killed in LPG cylinder blast in Gwalior

एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बहोड़ापुर जेल रोड विनय नगर स्थित कुशवाह मोहल्ला निवासी भारत कुशवाह (40) मजदूरी करते हैं। परिवार में पत्नी बसंती (37), बेटा अर्जुन (10), दीपक, करन व बेटी दीपा सहित माता-पिता रहते हैं। मकान में भारत के पिता के 3 अन्य भाई व उनके परिवार भी रहने के कारण सभी के पास एक-एक कमरा है। जिस कमरे में भारत का परिवार रहता है। उसी में खाना भी बनता है। सोमवार रात दीपक और करन काम पर गए थे। रात 9.30 बजे के लगभग बसंती खाना बना रही थी। पास ही उसका बेटा अर्जुन टीवी देख रहा था। भारत घर के बाहर बैठा था।

Husband Wife and Son killed in LPG cylinder blast in Gwalior

खाना बनाते समय सिलेंडर खत्म होने पर बसंती ने उसे बदला। तभी गैस पाइप में आग लग गई। आग को बुझाने का प्रयास करते हुए वह उसकी चपेट में आ गई। यह देख बेटे ने शोर मचाया और आग बुझाने का प्रयास किया। वह भी आग की चपेट में आ गया। शोर सुनकर भारत दरवाजे तक पहुंचा ही था। इसी समय हुए ब्लास्ट में दरवाजा उखड़ा और उसके साथ भारत करीब 10 फीट दूर जाकर चबूतरे पर आकर गिरा।

विदाई के समय इंजीनियर दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से किया इनकार, वजह बना एक सूटकेसविदाई के समय इंजीनियर दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से किया इनकार, वजह बना एक सूटकेस

आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और पुलिस व दमकल दस्ते को सूचना दी। तत्काल दमकल दस्ता दो फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचा और आग पर काबू पाया। हादसे में दरवाजे के साथ गिरे भारत व उसकी पत्नी बसंती व बेटा अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई है। दमकल दस्ते का कहना है कि सिलेंडर नहीं फटा है बल्कि सिलेंडर के पाइप में आग लगने के बाद गैस का रिसाव हुआ। आग और गैस से बंद छोटे से कमरे में वैक्यूम बना और उसी से ब्लास्ट हुआ।

Comments
English summary
Husband Wife and Son killed in LPG cylinder blast in Gwalior
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X