Gwalior news: सेवा नगर रोड पर बुलडोजर से तोड़े गए सड़क किनारे के मकान, पुलिस रही मौजूद
Gwalior में मंगलवार को एक बार फिर से सेवा नगर रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सेवा नगर रोड पर पिछले दिनों तुड़ाई के समय कांग्रेस विधायक के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय लोगों को खुद अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने मोहल्ला दी थी। समय सीमा पूरी होने के बाद मंगलवार को प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गया और बुलडोजर की मदद से मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई।
Recommended Video

सेवा
नगर
रोड
का
किया
जा
रहा
है
चौड़ीकरण
सेवा
नगर
रोड
का
चौड़ीकरण
किया
जा
रहा
है।
सड़क
को
चौड़ा
करने
के
लिए
सड़क
किनारे
बने
मकानों
को
तोड़ने
की
कार्रवाई
प्रशासन
द्वारा
की
जा
रही
है।
मंगलवार
को
प्रशासनिक
अमला
सेवा
नगर
रोड
पर
पहुंचा।
यहां
एसडीएम
प्रदीप
सिंह
मौजूद
थे।
एसडीएम
की
निगरानी
में
भारी
पुलिस
बल
के
साथ
बुलडोजर
की
मदद
से
मकानों
को
तोड़ने
की
कार्रवाई
की
गई।
कई लोगों ने स्वेच्छा से हटा लिया अतिक्रमण
कुछ दिन पहले प्रशासनिक अमला सेवा नगर रोड पर मकान तोड़ने के लिए पहुंचा था। यहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया था। हंगामे के बाद कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार भी पहुंच गए थे। विधायक ने प्रशासन से 2 दिन की मोहलत ले ली थी और स्थानीय लोगों से अपील की थी कि वे स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटा लें। तब से प्रशासन ने यहां कोई कार्रवाई नहीं की थी। कई लोगों ने अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा लिया था लेकिन जो अतिक्रमण रह गए थे उन्हें मंगलवार को हटाने प्रशासनिक अमला पहुंच गया।
किला
गेट
चौराहे
पर
भी
हटाया
गया
था
अतिक्रमण
पिछले
दिनों
किला
गेट
के
चौराहे
पर
भी
अतिक्रमण
हटाने
की
कार्रवाई
की
थी।
अतिक्रमण
हटाने
के
दौरान
यहां
काफी
हंगामा
भी
हुआ
था।
स्थानीय
लोगों
ने
जमकर
हंगामा
किया
और
धरना
दिया
था।
इस
दौरान
पुलिस-प्रशासन
के
अधिकारियों
से
लोगों
की
बहसबाजी
भी
हो
गई
थी।
ये
भी
पढ़ें-Morena
news:
ऐसे
तैयार
होती
है
मुरैना
की
मशहूर
गजक,
200
करोड़
का
है
कारोबार