शादी से पहले बनाए शारीरिक संबंध, फिर लड़का मुकर गया तो लड़की ने उठाया यह कदम
ग्वालियर। शादी से पहले एक युवक पर भरोसा करना युवती को भारी पड़ गया। युवक ने शादी का झांसा देकर उसका देहशोषण किया और मुकर गया। युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कंपु पुलिस थाना के टीआई विनय शर्मा ने बताया कि 23 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दी है कि लालू अब्बासी से उसकी शादी की बात चल रही थी। इस पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। दोनों मिलने लगे। कुछ दिन पहले आरोपी लालू उसके घर आया। उस समय वह घर में अकेली थी।
गर्भवती बीवी को अस्पताल लेकर पहुंचा पति, तब जवाब मिला-'इसके पहले भी हो चुके हैं दो बच्चे'
लालू ने उससे वादा किया कि शादी करेगा। फिर शारीरिक संबंध बना लिए। शादी का वादा उसका देह शोषण करता रहा। इसी बीच पीड़िता को पता चला कि लालू ने दूसरी लड़की के साथ सगाई कर ली है।
वह लालू के पास पहुंची तो उसने पिटाई कर जान से मारने की धमकी दे डाली और शादी से इंकार कर दिया। टीआई विनय शर्मा के अनुसार युवती की रिपोर्ट पर लालू अब्बासी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती का मेडिकल करवाया गया है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!