ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीपीएल महिला के नाम से बैंक खाता खुलवाकर 3 करोड़ के काले धन को किया 'सफेद', यूं खुला राज

Google Oneindia News

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन करोड़ रुपए के काले धन को सफेद किए जाने का मामला सामने आया है। इसके लिए बीपीएल परिवार की एक महिला के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया। नोटबंदी के दौरान हुआ यह घालमेल तब उजागर हुआ जब इतनी बड़ी राशि के लेनदेन पर आयकर विभाग की नजर पड़ी और विभाग ने करीब 28 लाख रुपए टैक्स का नोटिस महिला के नाम से भेजा।

Gwalior BPL woman Bank Account Transaction Of 3 Crore

लव स्टोरी : पहले बेटा पैदा किया फिर की शादी, दुल्हन की गोद में था 7 माह का बेटा, जमकर नाचे परिजनलव स्टोरी : पहले बेटा पैदा किया फिर की शादी, दुल्हन की गोद में था 7 माह का बेटा, जमकर नाचे परिजन

महिला मीनू के होश उड़ गए

जानकारी के अनुसार पारसा निवासी महिला मीनू तोमर के नाम से मुरैना में एमएस रोड स्थित एक्सिस बैंक में पहले खाता खोला गया और फिर उसमें 2 करोड़ 96 लाख 14 हजार 641 रुपए का लेन-देन किया गया था। इसके आधार पर आयकर विभाग ने अब मीनू के नाम से उसे 27 लाख 72 रुपए का टैक्स जमा करवाने का नोटिस भेजा।आयकर विभाग का नोटिस देख मीनू के होश उड़ गए। उसे तो ठीक से नोटिस का मतलब तक पता नहीं।

मैंने तो पैन कार्ड तक नहीं बनवाया

मीडिया से बातचीत में मीनू ने बताया कि उसने उक्त बैंक खाता नहीं खुलवाया था। आज तक पैन कार्ड तक नहीं बनवाया। जबकि बैंक में खाता खुलवाने के लिए मेरे आधार कार्ड की प्रति व फोटो का इस्तेमाल किया गया। ना मैंने बैंक खाता खुलवाया और ना ही रुपयों का लेन-देन नहीं किया।

इन फर्मों से एनईएफटी

02 दिसंबर 2016 को श्री गणेश इंडस्ट्री में 14 लाख रुपए।
03 दिसंबर 2016 को राधाकृष्ण इंटरप्राइजेज में 6 लाख। 14 दिसंबर 2016 को 7 लाख 30 हजार रुपए।
09 दिसंबर 2016 को कृष्ण कुमार पांडे को 25 हजार रुपए।
17 दिसंबर 2016 को संगीता उपाध्याय को 1 लाख 50 हजार।
20 दिसंबर 2016 को ब्रह्मानंद अग्रवाल को 62 हजार 134 रुपए। रामलखन सिंह को 25 हजार रुपए।
28 दिसंबर 2016 को आशीर्वाद ऑयल प्रालि. को 3.20 लाख। मोनू ट्रेडिंग कंपनी को 3 लाख, 31 दिसंबर 2016 को 4 लाख 50 हजार रुपए।

नोटिस पाकर हो रही हूं परेशान

पोरसा निवासी महिला मीनू तोमर ने बताया है कि जब से 28 लाख रुपए का नोटिस मिला है तब से मैं बहुत परेशान हूं। आयकर विभाग से 27 लाख 72 हजार रुपए जमा कराने का नोटिस तो दिया लेकिन मुझे ही पता कि किसने मेरा नाम का अंकाउट खोल दिया। 28 लाख रुपए कहां से लाएंगे। महिला का आरोप है कि इस संबंध में जब बैंक गए जानकारी करने तो बैंककर्मियों ने जानकारी नहीं दी।

Comments
English summary
Gwalior BPL woman Bank Account Transaction Of 3 Crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X