ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के लिए ग्वालियर में तैयार की जा रही हैं भारत माता की 100 प्रतिमाएं

युवाओं मे राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा तैयार करवाई जा रही हैं भारत माता की 100 प्रतिमाएं।

Google Oneindia News

ग्वालियर, 22 मई। ग्वालियर में इन दिनों भारत माता की प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं। इन प्रतिमाओं को तैयार करने के लिए ग्वालियर शहर के रीजनल आर्ट सेंटर में शिल्पकार लगातार काम कर रहे हैं। प्रतिमाओं को रेड स्टोन से तैयार किया जा रहा है।

statue
इन दिनों ग्वालियर शहर में भारत माता की प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं। इन प्रतिमाओं को तैयार करने के लिए शिल्पकार दीपक विश्वकर्मा लगातार काम कर रहे हैं। दीपक विश्वकर्मा की देखरेख में भारत माता की आकर्षक प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं।
100 प्रतिमाएं की जा रही हैं तैयार
मोती महल स्थित रीजनल आर्ट सेंटर में भारत माता की 100 प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं। खास बात यह है कि प्रत्येक प्रतिमा की ऊंचाई करीब 18 इंच रखी गई है जबकि प्रतिमा की चौड़ाई 13 इंच रखी गई है। सभी प्रतिमाओं को समान आकार दिया जा रहा है।
statue
सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा तैयार करवाई जा रही हैं भारत माता की प्रतिमाएं
सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजकिशोर भार्गव द्वारा भारत माता की यह 100 प्रतिमाएं तैयार करवाई जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजकिशोर भार्गव का कहना है कि इन प्रतिमाओं के माध्यम से वर्तमान युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय प्रेम की भावना को जागृत करने का काम किया जाएगा और उनमें मेरा गांव मेरा राष्ट्र के लिए प्रेरणा उत्पन्न की जाएगी।
4 जिलों के ग्रामीण इलाकों में स्थापित की जाएंगी भारत माता की प्रतिमाएं
भारत माता की सभी प्रतिमाएं तैयार हो जाने के बाद इन्हें मध्य प्रदेश के 4 जिलों में स्थापित किया जाएगा। खास बात यह है कि इन्हें ग्रामीण अंचल में स्थापित किया जाएगा। शुरुआती दौर में इन प्रतिमाओं को प्रदेश के विदिशा, राजगढ़, होशंगाबाद और मुरैना जिले के ग्रामीण अंचल में स्थापित किया जाएगा।
रेड स्टोन से तैयार की जा रही है भारत माता की प्रतिमाएं
भारत माता की प्रतिमा तैयार कर रहे शिल्पकार दीपक विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत माता की प्रतिमाओं को विशेष तौर से रेडस्टोन से तैयार किया जा रहा है रेड स्टोन से तैयार करने पर यह प्रतिमाएं और भी आकर्षक बनेंगी।
Comments
English summary
100 statues of mother india are being made in gwalior to inculcate the feeling of patriotism among the youth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X