गुवाहाटी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ये है सबसे महंगी चाय की पत्ती, असम में 99,999 रुपए की 1 किलो बिकी, कैसा है स्वाद और रंग?

Google Oneindia News

गुवाहाटी। पूर्वोत्तर भारतीय राज्य असम चाय के बागानों के लिए विश्वप्रसिद्ध है। यहां चाय की पत्तियों के पौधे की तरह-तरह की किस्में उगती हैं। अब यहां एक नीलामी के दौरान चाय की पत्तियां 99,999 रुपए किलो बिकीं, जिससे रिकॉर्ड बन गया। जैसे ही नीलामी की खबर सोशल मीडिया पर आई, लोग जानने के लिए उत्सुक हो गए। काफी लोग ये जानना चाहते हैं कि ऐसी कौन से बागान की चाय है जो इतनी महंगी बिकी।

Recommended Video

Assam की Manohari Gold Tea देश में बीकने वाली सबसे महंगी चायपत्ती, जानें खासियत | वनइंडिया हिंदी
सबसे महंगी गोल्डन टिप चाय की पत्तियां

सबसे महंगी गोल्डन टिप चाय की पत्तियां

बता दें कि, एक किग्रा गोल्डन टिप चाय की पत्तियों को 99,999 रु. की रिकॉर्ड कीमत पर गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (जीटीएसी) में नीलाम किया गया। जीटीएसी के सचिव प्रियनुज दत्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मनोहरी चाय बागान ने अपनी 'मनोहारी गोल्ड' चाय पत्ती को 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से सौरभ चाय ट्रेडर्स को बेची है। उन्होंने कहा, 'यह देश में किसी भी चाय पत्ती की सबसे अधिक कीमत है।'

ये है प्रीमियम क्वॉलिटी वाली चाय की पत्ती

ये है प्रीमियम क्वॉलिटी वाली चाय की पत्ती

वहीं, मनोहरी टी एस्टेट के मालिक राजन लोहिया बोले, 'हम इस प्रकार की प्रीमियम क्वॉलिटी वाली विशेष चाय पत्ती को कुछ उपभोक्ताओं और खास लोगों की मांग के आधार पर तैयार कराते हैं।' कंपनी से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने कहा, इसकी ब्रांडिंग मनोहारी गोल्ड के रूप में की जाती है। उन्होंने कहा कि, ये चाय डिब्रूगढ़ जिले के गुवाहाटी स्थित थोक व्यापारी सौरभ टी ट्रेडर्स द्वारा खरीदी गई है।

रंग चमकीला पीला, इसका स्वाद लाजवाब होता है

रंग चमकीला पीला, इसका स्वाद लाजवाब होता है

इस प्रकार की चाय की पत्ती देखने में चमकीले पीले रंग की होती है और इसका स्वाद लाजवाब होता है। सौरभ टी ट्रेडर्स के सीईओ एमएल माहेश्वरी ने कहा, "इस खास चाय की मांग बहुत ज्यादा है और इसका उत्पादन बहुत कम होता है। इस साल मनोहरी टी एस्टेट द्वारा केवल 1 किलो की नीलामी की गई। इसे हमने लिया।" माहेश्वरी ने कहा कि, इससे कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं।

'निजी तौर पर बेचने से मना कर दिया'

'निजी तौर पर बेचने से मना कर दिया'

टी एस्टेट ने एक बयान में कहा, ''इस खास चाय की पत्तियां सिर्फ हमारे यहां होती हैं। यह भारत में कहीं भी, किसी भी वर्ष, किसी भी नीलामी में, किसी भी चाय द्वारा प्राप्त की गई सबसे बड़ी कीमत है।''
वहीं, सौरभ टी ट्रेडर्स के सीईओ ने कहा, "हम इस चाय को खरीदने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे थे। उस बगीचे के मालिक ने हमें निजी तौर पर बेचने से मना कर दिया और इसे नीलाम करने का फैसला किया। लेकिन..हम भाग्यशाली थे कि जब नीलामी हुई तो हम इसे खरीदने में सफल रहे।"

चाय के साथ हम स्नैक्स क्यों लेते हैं? क्या ये वास्तव में जरूरी है?चाय के साथ हम स्नैक्स क्यों लेते हैं? क्या ये वास्तव में जरूरी है?

मनोहरी गोल्ड है इस चाय पत्ती का नाम

मनोहरी गोल्ड है इस चाय पत्ती का नाम

इस तरह की चाय की पत्तियों को मनोहरी चाय बागान के मालिक ने 'मनोहारी गोल्ड' चाय पत्ती ही नाम दिया। यह पहले भी सुर्खियों में रही है। जुलाई 2019 में इसकी चाय पत्ती 50 हजार रुपए किलो के हिसाब से बिकी थी, जो उस समय देश में सबसे महंगी थी। अब एक बार फिर मनोहरी गोल्ड ने ज्यादा कीमत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Comments
English summary
Manohari Gold Tea, A Rare Variety Of Tea In Assam, Sells For A Record Rs 99,999 Per Kg | know about it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X