गुरुग्राम न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ग्रुरुग्राम: PG में रहने वाली 29 वर्षीय रिदा की संदिग्ध मौत, गले में था साड़ी का फंदा और शरीर पर थे काटने के निशान

Google Oneindia News

ग्रुरुग्राम। हरियाणा के ग्रुरुग्राम इलाके में रहने वाली 29 वर्षीय रिदा मंसूर चौधरी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर सेल्स मैनेजर काम करती थी। हाल ही में रिदा ने वहां से नौकरी छोड़ दी थी और वो दूसरी जॉब की तलाश में थी। इस दौरान 11 जुलाई को पुलिस कंट्रोल रूम को उसके साथ हादसा होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई और मामले की तफ्तीश शुरू की।

गले में पड़ा था साड़ी का फंदा

गले में पड़ा था साड़ी का फंदा

पुलिस की तफ्तीश में मृतक युवती की पहचान 29 वर्षीय रिदा मंसूर चौधरी के रूप में हुई। पुलिस की मानें तो रिदा के गले में साड़ी का फंदा पड़ा था और लाश जमीन पर साड़ी में लिपटी थी। पुलिस ने उलरे शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। वहीं, मृतका की बहन तरन्नुम की शिकायत पर पुलिस ने हबीब नाम के एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज लिया है और जांच शुरू कर दी है।

रिदा के शरीर पर काटने के भी मिले निशान

रिदा के शरीर पर काटने के भी मिले निशान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिदा मंसूर चौधरी गुरुग्राम के पॉश इलाके डीएलएफ फेज-3 के एक पीजी में रहती थी और वो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की रहने वाली थी। रिदा एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर सेल्स मैनेजर काम करती थी। हाल ही में रिदा ने वहां से नौकरी छोड़ दी थी और वो दूसरी जॉब की तलाश में थी। फिलहाल पुलिस ने मौके से मिले सुबूतों के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं, मृतका का पोस्टमॉर्टम करने वाले सर्जन की माने तो शुरुआती तौर पर मृतका की मौत का कारण दम घुटने से हुई सामने आई है। इसके अलावा मृतका के शरीर पर चोट और बाइट (काटने) जैसे निशान भी पाए गए।

कमरे से गायब था रिदा का आईफोन

कमरे से गायब था रिदा का आईफोन

रिदा की मौत के मामले में पुलिस के सामने कई अनसुलझे सवाल मौजूद हैं। मसलन, मृतका के गले में साड़ी का फंदा जरूर था लेकिन उसकी लाश फर्श पर कैसे पड़ी थी। मृतका के कमरे का गेट खुला था और मृतका का आईफोन 11 भी मौके से गायब था। वहीं, एसीपी क्राइम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मौत से पहले रिदा ने अपनी बहन तरन्नुम को वीडियो कॉल भी किया था। जिसमे वो बेहद परेशान नजर आ रही थी।

हबीब करते था परेशान

हबीब करते था परेशान

रिदा की बहन तरन्नुम नें अपने बयान में कहा है कि रिदा को हबीब नामक शख्स बेहद परेशान करता था। वो उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहा था। इसीलिए उसकी बहन रिदा हमेशा के लिए अपने गृह जनपद अलीगढ़ शिफ्ट करने वाली थी। रिदा की बहन ने इस संबंध में हबीब उर्फ विवान नामक लड़के पर रिदा का कत्ल करने का इल्जाम लगाया है। उसका कहना है कि जिस सुसाइड नोट की बात की जा रही है, वो रिदा की राइटिंग में नहीं है। फिलहाल पुलिस ने हबीब के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया लिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है।

ये भी पढ़ें:- कानपुर शूटआउट केस: आखिर कहां गया राहुल तिवारी, जिसने विकास दुबे पर दर्ज कराई थी FIRये भी पढ़ें:- कानपुर शूटआउट केस: आखिर कहां गया राहुल तिवारी, जिसने विकास दुबे पर दर्ज कराई थी FIR

Comments
English summary
body of 29-year-old Rida Chaudhary found in a PG of Gurugram
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X