क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोपाल कांडा ने बनाया नया दल- हरियाणा लोकहित पार्टी

By Ravinder Singh
|
Google Oneindia News

Gopal Kanda
गुड़गांव। सिरसा के निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने अक्षय तृतीया के अवसर पर हरियाणा को एक और क्षेत्रीय दल हरियाणा लोकहित पार्टी के रूप में दिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को लोकहित में काम करने की शपथ दिलवाई गई। ऑडिया-वीडियो के माध्यम से हाईटैक तकनीक द्वारा पार्टी की नीतियों को प्राथमिक कार्यकर्ताओं को दिखाया गया। इसके पश्चात गोपाल कांडा ने अपने गुरु बाबा तारा को नमन् करने के बाद भाषण शुरू किया।

अपने भाषण में कांडा ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सिरसा से सांसद डा. अशोक तंवर पर सीधे-सीधे वार किए। उन्होंने दोनों नेताओं को प्रदेश की तरक्की में रोड़ा बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं है बल्कि दो घरानों ने मात्र प्रदेश को लूटने का काम किया है। चंद राजनीतिक परिवारों ने हाथों में हरियाणा की बागडोर 48 बरस तक रही है लेकिन किसी ने विकास नहीं किया। कांडा ने कहा कि प्रदेश की जनता को नेताओं की नहीं सेवा करने वालों की जरूरत है।

कांडा ने कहा कि आज के बाद प्रदेश में हरियाणा लोकहित पार्टी और लोकहित में काम करने वालों की सरकार रहेगी। जातिवाद हरियाणा के सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने समय खूब फैलाया। कांडा ने पुलिस कर्मचारियों का वेतन पंजाब की तर्ज पर करने की बात कहते हुए कहा कि गृहराज्यमंत्री रहते उन्होंने मुख्यमंत्री के आगे यह सुझाव रखा था परन्तु किसी कारण से वह स्वीकार नहीं किया गया। खेल विभाग के मंत्री रहते भी मुझे खिलाडिय़ों के पक्ष में बड़ा निर्णय लेने से रोका गया। तभी मेरे मन में हरियाणा को नया विकल्प देने की बात आई। सिरसा के सांसद को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए बड़े उद्योग स्थापित करने की हिमाचल की बद्दी की तर्ज पर सिरसा-हिसार के बीच में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की बात रखी थी परन्तु उन्होंने मेरा कोई साथ नहीं दिया। कांडा ने कहा कि राज्य में सारी सत्ता एक ही हाथ में है। बाकी सब नाम के लोग हैं। परन्तु शीघ्र ही बदलाव आने वाला है।

हरियाणा लोकहित पार्टी का 'घोषणापत्र'

हरियाणा में विधानसभा चुनावों की अभी आहट भर है लेकिन गोपाल कांडा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र आज मंच से ही मौखिक रूप में जारी कर दिया। उन्होंने उनकी सरकार बनने पर फिल्म सिटी, स्पोट्र्स सिटी बनाने, छात्र संघ चुनावों पर रोक हटवाने जैसी युवाओं को लुभाने वाली घोषणाएं कीं तो लंबे समय से जारी मांगों पर भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर हरियाणा प्रदेश टोल फ्री होगा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मान्यता दी जाएगी, पुलिसकर्मियों को पंजाब से भी अधिक वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बुजुर्गों को 5 हजार रुपए सम्मान भत्ता देने का भी ऐलान किया।

Comments
English summary
Independent MLA Gopal Kanda has formed a new political party in state named as Haryana Lokhit Party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X