गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जामनगर: 300 एकड़ जमीन में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा जू, अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज कराएगी काम

Google Oneindia News

world's largest zoo gujarat, जामनगर। गुजरात में अब दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर (जू) बनेगा। इस चिड़ियाघर को जामनगर जिले की करीब 300 एकड़ भूमि पर तैयार किया जाएगा। अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज इस प्रोजेक्ट का काम कराएगी। यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम. के. दास ने दी है। दास ने कहा कि, दुनिया का सबसे बड़ा ज़ू जामनगर में बनने जा रहा है। जिसमें दुनिया-भर के पशु-पक्षी होंगे। साथ ही अलग-अलग सेक्शन भी होंगे। उन्होंने कहा कि, यह दो वर्षों के भीतर तैयार हो जाएगा।"

यह भी होगा सबसे बड़े जू में

यह भी होगा सबसे बड़े जू में

अधिकारी ने बताया कि, गुजरात में तैयार होने जा रहे सबसे बड़े जू में नाइट सफ़ारी का लुत्फ भी उठाया जा सकेगा। इसमें सैकड़ों एकड़ भूमि पर अलग-अलग सेक्शन होंगे। जिनमें फ्रॉग हाउस, ड्रैगन लैण्ड, मार्शेस ऑफ वेस्ट कोस्ट, इंडियन डेजर्ट एंड एक्जोटिक आईलैण्ड, लैंड ऑफ रोडेन्ट, इनेसेक्टेरियम, एक्वेटिक किंगडम देखने को मिलेंगे।

आंबरडी सफारी पार्क को बब्बर शेरों के प्रसिद्ध स्थल के रूप में विकसित करेगी गुजरात सरकारआंबरडी सफारी पार्क को बब्बर शेरों के प्रसिद्ध स्थल के रूप में विकसित करेगी गुजरात सरकार

दुनियाभर के जानवर होंगे

दुनियाभर के जानवर होंगे

जानवरों की बात की जाए तो एशियाई शेर, तेंदुए व बाघ तो होंगे ही, इनके अलावा यहां पर अफ्रीकी शेर, चीता, जगुआर, लोमड़ी, एशियाई शेर, पिग्मी हिप्पो, ओरंगुटन, बंगाल टाइगर, गोरिल्ला, ज़ेबरा, जिराफ़, अफ्रीकी हाथी, कोमोडो ड्रैगन आदि जानवर भी होंगे। तरह-तरह की चिड़िया भी देखी जा सकेंगी।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के 2 साल पूरे, 43 लाख लोग पहुंचे देखने, सबसे ज्यादा की कमाई, जानिए अब तक यहां और क्या क्या बनास्टैच्यू ऑफ यूनिटी के 2 साल पूरे, 43 लाख लोग पहुंचे देखने, सबसे ज्यादा की कमाई, जानिए अब तक यहां और क्या क्या बना

ऐसे रिकॉर्ड्स भी गुजरात के नाम हैं

ऐसे रिकॉर्ड्स भी गुजरात के नाम हैं

दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे उूंचा या सबसे लंबा गुजरात में बहुत कुछ देखा जा सकता है। यहां विश्व के सबसे बड़ी व उूंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी है। साथ ही सबसे लंबी सिंचाई नहर, सबसे बड़ा विद्युत प्रोजेक्ट वाला बांध, सबसे बड़ी अक्षय उूर्जा परियोजना जैसे नाम लिए जा सकते हैं। बहरहाल, दुनिया के सबसे बड़ा ज़ू स्थापित होने से देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक यहां आ सकेंगे। इसके चलते गुजरात विश्व-पर्यटन के मानचित्र पर अलग ही पहचान लेकर उभरेगा। सरकार का दावा है कि, उपरोक्त जू 2 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।

गुजरात के पर्यटन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए: छत्तीसगढ़ से पहुंची शेरों की जोड़ीगुजरात के पर्यटन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए: छत्तीसगढ़ से पहुंची शेरों की जोड़ी

6 माह से बंद गिर के जंगल अब खुले, पहले दिन 250 से ज्यादा टूरिस्ट्स ने लिया सफारी का लुत्फ6 माह से बंद गिर के जंगल अब खुले, पहले दिन 250 से ज्यादा टूरिस्ट्स ने लिया सफारी का लुत्फ

एशियाई शेरों का एकमात्र बसेरा है गुजरात, 8 किलोमीटर तक सुनाई देती है इनकी दहाड़, जानिए इनके बारे में सबकुछएशियाई शेरों का एकमात्र बसेरा है गुजरात, 8 किलोमीटर तक सुनाई देती है इनकी दहाड़, जानिए इनके बारे में सबकुछ

Comments
English summary
world's largest zoo: Reliance to build world's Biggest zoo in Gujarat's Jamnagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X