गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

13 दिन में कोरोना को हराने के बाद 35 वर्षीय महिला ने बच्ची को जन्म दिया, जानिए क्या कहा?

Google Oneindia News

दाहोद. गुजरात में दाहोद के जायडस सिविल अस्पताल में एक महिला कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुई और फिर बच्ची को जन्म दिया। वह महिला भावनगर से दाहोद लाई गई थी। उसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह भी था। रक्त के थक्के जमने की समस्या के चलते परेशान रहती थी। जिसके चलते जायडस सिविल अस्पताल गई। बाहर से आने के कारण सावधानी के लिए चिकित्सकों ने उसे अपनी कोरोना संबंधी जांच कराने की सलाह दी, तभी 3 जून को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

Woman Gives Birth To A baby Girl After defeated Coronavirus in 13 days

जिसके चलते महिला को जायडस सिविल अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर विजय खराडी ने चिकित्सकों को महिला का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना के उपचार के साथ ही गाइनोकोलॉजिस्ट से भी नियमित जांच करवाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। हालांकि, वहां महिला में अन्य कोई लक्षण नहीं दिखाई देने के बावजूद चिकित्सकों की सतर्कता के चलते कोरोना का निदान हो गया। महिला ने 13 दिनों में ही कोरोना का मात दे दी।

उसके बाद महिला को नॉन कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। उस महिला का नाम हदीकाबेन मंसूरी (35 वर्ष) है। बच्ची को जन्म देने के बाद खुशी जताते हुए हदीकाबेन ने कहा कि, चिकित्सकों की तल्लीनता से मैं पूरी तरह ठीक हूं। सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ ने मेरा अच्छे से उपचार किया। नियमित मेडिकल जांच भी की गई। एक परिवार के सदस्य की भांति ध्यान रखा, यहां स्टाफ सेवा में निरंतर खड़ा रहा।

एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत मामले में पुलिस का खुलासा- 35 लाख का कर्ज नहीं चुका पा रहे थेएक ही परिवार के 6 लोगों की मौत मामले में पुलिस का खुलासा- 35 लाख का कर्ज नहीं चुका पा रहे थे

वहीं, अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मोहित देसाई ने कहा कि, हदीकाबेन का मामला कुछ चुनौतीपूर्ण था। क्योंकि, उसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह भी था। अन्य मेडिकल जांच करवाने पर डीडायमर (एक प्रकार की जांच) का स्तर 500 के मुकाबले 10 हजार आया। यानी की कोरोना पॉजिटिव होने के कारण महिला के फेफड़ों में रक्त के थक्के बनने (गंठाने) की समस्या हो रही थी। उूपर से वह गर्भवती भी थी। हालांकि, हम लगातार उसके उपचार में लगे रहे और परिणाम बेहतर आया।

Comments
English summary
35 years old Woman Gives Birth To A baby Girl After defeated Coronavirus in 13 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X