गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्नी ने थाने में दर्ज कराई शिकायत- पति है नाजायज औलाद, मेरे ससुर का दोस्त है उसका पिता

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के थाने से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पुलिस के समक्ष अपने पति, सास, ससुर और सास के कथित प्रेमी समेत छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें महिला ने कहा कि, मेरा पति नाजायज औलाद है। महिला ने शिकायत में लिखवाया कि, मेरी सास का मेरे ससुर के दोस्त से लव अफेयर था। तब उन दोनों के संबंध से जो बच्चा जन्मा, उससे मेरी शादी करा दी गई।

Wife in police station, Says- My husband is an illegitimate progeny, my father-in-laws friend is his father

महिला की यह शिकायत सुनकर पुलिसकर्मी बगलें झांकने लगे। उन्होंने शिकायत दर्ज करते हुए छह लोगों को आरोपी बनाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शिकायत करने वाली महिला की शादी जनवरी 2018 में हुई थी। अब वह 25 साल की है। उस महिला ने शिकायत में आरोप लगाए हैं कि, शादी के बाद जब घर में आई तो सास से काफी नजदीकियां बन गईं। एक दिन बातों ही बातों में उसकी सास बोली कि 'मेरे पति के एक दोस्त थे, जो परिवार के ही सदस्य जैसे थे। उनसे दूरियां इत्ती कम हो गईं कि वे शरीर के करीब आ गए और उसी का नतीजा है मेरा बेटा। वह तुम्हारे ससुर का नहीं, बल्कि उनके दोस्त की संतान है।''

Wife in police station, Says- My husband is an illegitimate progeny, my father-in-laws friend is his father

महिला ने शिकायत में आगे लिखा कि, ''अपनी सास की बात सुनकर मुझे धक्का लगा। मैं सन्न रह गई। कई दिन सो नहीं पाई। फिर कुछ समय बाद देखा कि मेरी सास और उसके प्रेमी अक्सर घर पर ही पार्टी करने लगे। शराब पीने के बाद शारीरिक संबंध भी बनाते थे। यहां तक कि, सास का प्रेमी दहेज की डिमांड भी करने लगा। सास का प्रेमी कहता था कि, बेटी के दहेज में माता-पिता ने कुछ नहीं दिया। इनसे रिश्ता बनाए रखने की जरूरत नहीं है। एक दिन जब सास और उसका प्रेमी शराब पार्टी कर रहे थे और जब लौटे तो शराब की बुरी बदबू आ रही थी। सिगरेट मेरी मासूम बच्ची के सामने पी। मैंने विरोध किया तो पति ने मुझे पीटा।''

Wife in police station, Says- My husband is an illegitimate progeny, my father-in-laws friend is his father

अहमदाबाद में चार बच्‍चों की मां से सामूहिक दुष्कर्म, 4 दरिंदों ने ऑटो रिक्शा में बिठाकर किया अगवा

महिला ने शिकायत में ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, ''मेरी ननद घर आती थीं तो ताना दिया जाता था कि वह अपने साथ कोई दहेज नहीं लाई है। जब मैं प्रेग्नेंट हुई थी तो ससुराल वाले प्रसव से पहले ही लिंग परीक्षण के लिए मजबूर करने लगे। इनकार किया तो बहुत पीटा। बाद में मैंने एक बच्ची को जन्म दिया तो ससुरालीजन जल भुन गए। मुझे घर से निकाल दिया।'

Comments
English summary
Wife in police station, Says- My husband is an illegitimate progeny, my father-in-law's friend is his father
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X