गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

WhatsApp New Privacy Policy: अहमदाबाद के 4 स्कूलों ने वाट्सऐप चलाना छोड़ा, हजारों लोग जुड़े थे

Google Oneindia News

WhatsApp New Privacy Policy news, अहमदाबाद। WhatsApp की नई डेटा पॉलिसी को लेकर पहले ही विवाद छिड़ा हुआ है। अब यूजर्स की वॉट्सऐप प्रोफाइल और प्राइवेट ग्रुप एक बार फिर गूगल सर्च पर सार्वजनिक हो गए हैं। ऐसे में स्कूल संचालक भी सतर्क हो गए हैं। खतरे को भांपते हुए अहमदाबाद के 4 स्कूलों ने इस ऐप का उपयोग करना बंद कर दिया है। यहां स्कूल संचालकों ने वॉट्सऐप के 243 ग्रुप्स खत्म किए हैं। शहर के उद्गम स्कूल से एसोशिएट 4 स्कूलों ने कहा है कि, वे अब दूसरे मैसेंजर एप इस्तेमाल कराएंगे। वॉट्सऐप (Whatsapp Pivacy Policy 2021) से प्राइवेसी को खतरा है, इसलिए इसका यूज अब पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसकी जगह माइक्रोसॉफ्ट के काइजाला मैसेजिंग एप चलाएंगे।'

WhatsApp New Privacy Policy: Schools In Ahmedabad, Stopped Using WhatsApp

वॉट्सऐप को बंद करने का फैसला लेने वाले उद्गम स्कूल फॉर चिल्ड्रन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनन चौकसी बोले कि, हमारे चारों स्कूलो में 243 वॉट्सऐप ग्रुप थे। जिनके जरिए हम 13,700 अभिवावकों से सीधे तौर पर जुड़े हुए थे। मगर, इस एप ने जो बदलाव किए हैं, उसे ध्यान में रखते हुए हम इसका उपयोग बंद कर रहे हैं। क्योंकि, वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी फेसबुक के खिलाफ प्राईवेसी के मामले में दुनिया भर में गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इनकी नई पॉलिसी यूजर्स के लिए खतरनाक है। ऐसे में हम अपने मैनेजमेंट के लोगों, विद्यार्थियों और उनके परिवारवालों को लेकर कोई खतरा नहीं चाहते। ऐसे में वॉट्सएप छोड़ा जा रहा है।

Signal और Telegram को हो रहा फायदा

Signal और Telegram को हो रहा फायदा

वॉट्सऐप ने जब से यह ऐलान किया है कि यूजर्स का चैट डेटा फेसबुक के साथ शेयर किया जाएगा, तभी से बहुत सारे लोग वॉट्सऐप छोड़ने की सोच रहे हैं। वॉट्सऐप की नई डेटा पॉलिसी (Whatsapp Pivacy Policy 2021) के खिलाफ लोगों की नाराजगी से इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप Signal और Telegram को काफी फायदा हो रहा है। लोग वॉट्सऐप छोड़कर सिग्नल पर आने लगे हैं और इसी की बदौलत Apple App Store पर इनके डाउनलोड्स तेजी से बढ़े हैं।

वॉट्सएप छोड़ते वक्त ये ध्यान रखा जाए

वॉट्सएप छोड़ते वक्त ये ध्यान रखा जाए

वॉट्सऐप के बाद लोग अब दूसरे मेसेजिंग ऐप को अपनाने का विचार कर रहे हैं। बता दें कि, वॉट्सऐप अकाउंट को डिलीट करने का मतलब है कि आपका अभी तक का सारा डेटा परमानेंटली डिलीट हो जाएगा। अगर आप दोबारा अकाउंट रीऐक्टिवेट भी करेंगे तो भी आपका डिलीट किया हुआ डेटा रिकवर नहीं होगा।

गुजरात: स्कूल खुलने पर कोरोनावायरस का फिर फैला डर, 12वीं की छात्रा संक्रमित, अब बंद रहेंगे विद्यालयगुजरात: स्कूल खुलने पर कोरोनावायरस का फिर फैला डर, 12वीं की छात्रा संक्रमित, अब बंद रहेंगे विद्यालय

वॉट्सएप को पूरी तरह डिलीट करने का तरीका

वॉट्सएप को पूरी तरह डिलीट करने का तरीका

सबसे पहले अपने फोन पर वॉट्सऐप ओपन करें
अब सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर टैप करें
इसके बाद Settings में जाएं
अब Account पर टैप करें
Account में दिख रहे Delete my account ऑप्शन पर टैप करें
इसके बाद कंट्री कोड के साथ अपना फोन नंबर एंटर करें
अब Delete my account पर टैप करें
अब अकाउंट डिलीट करने के लिए पूछे जाने वाले कारण पर इंडिकेट करें
फिर Delete my account पर टैप करें
एक बार फिर आपको कन्फर्म करने के लिए Delete my account पर टैप करना होगा

Comments
English summary
WhatsApp New Privacy Policy: Schools In Ahmedabad, Stopped Using WhatsApp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X