गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'हम भारत में ही ज्यादा सेफ हैं' कहते हुए अंग्रेज गुजरात में रुके, वापस अपने देश नहीं गए

Google Oneindia News

अहमदाबाद. "हम भारत में ही ज्यादा सेफ हैं" कुछ यही कहते हुए कई ब्रिटिश और अमेरिकी नागरिक गुजरात में रुक गए। वे वापस अपने मुल्क नहीं गए। बता दें कि, भारत में लागू लॉकडाउन की वजह से हजारों विदेशी अपने देशों की उड़ान नहीं भर पाए थे। ऐसे लोगों को उनके अपने देश भेजने के लिए बुधवार को अहमदाबाद से विशेष फ्लाइट्स की व्यवस्था की गई। जिसके तहत ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट्स में 265 यात्रियों को लंदन भेजा गया। इसके अलावा एयर इंडिया की 2 फ्लाइट्स से 166 अमेरिकंस को मुम्बई भेजा गया। मुंबई से इन लोगों को डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट्स से अमेरिका रवाना किया गया।

वापस अमेरिका-ब्रिटेन नहीं जाना चाहते उनके देशवासी

वापस अमेरिका-ब्रिटेन नहीं जाना चाहते उनके देशवासी

हालांकि, काफी सारे ब्रिटिश और अमेरिकन नागरिक ऐसे भी थे, जिन्होंने जाने से मना कर दिया।उनका मानना था कि वे अपने देश के बजाए भारत में अधिक सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि, अमेरिका और यूरोप महाद्वीप में कोरोना वायरस ने तांडव मचाया हुआ है। अकेले यूएसए में 30 हजार से ज्यादा लोग काल के गाल समा गए हैं। इतना ही नहीं, यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख से भी ज्यादा हो गई है। वहीं, ब्रिटेन में भी मरने वालों की संख्या 12 हजार पार हो गई है।

कोरोना काल: यह है विकसित देशों की बदहाली

कोरोना काल: यह है विकसित देशों की बदहाली

Coronavirus (COVID-19) ट्रैकर के आंकलन के मुताबिक, दुनिया में कोरोना वायरस से 2,072,228 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 137,666 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें संयुक्त राज्य अमरीका (यूएसए) में हुई हैं। वहीं, यूरोप में सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली, स्पेन और फ्रांस हैं। इटली में सबसे ज्यादा 21,645 मौतें हुई हैं।

इधर, भारत ने लगाई अमेरिकी संगठन को फटकार

इधर, भारत ने लगाई अमेरिकी संगठन को फटकार

वहीं, इस बीच भारत ने अमेरिकी कमीशन की उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि अहमदाबार के अस्‍पताल में धार्मिक आधार पर कोविड-19 के मरीजों को अलग-थलग किया गया था। भारत ने इस रिपोर्ट को झूठा बताते हुए कमीशन को फटकार लगाई है। भारत ने कहा है कि रिपोर्ट भ्रमित करने वाली है और इससे एक गलत संदेश दिया जा रहा है। बता दें कि, अमेरिका के कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (यूएससीआईआरएफ) की तरफ से एक रिपोर्ट में कहा गया था कि गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मरीजों को हिंदू और मुसलमानों के आधार पर अलग-अलग करके रखा गया था।

पढ़ें: कांग्रेस विधायक इमरान की फैमिली भी कोरोना पॉजिटिव, भाई-भाभी, भतीजे और भतीजे की पत्नी चपेट मेंपढ़ें: कांग्रेस विधायक इमरान की फैमिली भी कोरोना पॉजिटिव, भाई-भाभी, भतीजे और भतीजे की पत्नी चपेट में

Comments
English summary
'We are safe in India, more than our own country', Says many british and americans; stayed in Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X