गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तीन सांपों की जोड़ी एक साथ कैसे कर रही आपस में मस्ती, वीडियो में देखिए दुर्लभ नजारा

Google Oneindia News

मोरबी। अभी तक आपने दो सांपों की जोड़ी के प्रणय वाले दृश्य देखे होंगे, लेकिन गुजरात के एक गांव में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मोरबी जिले की टंकारा तहसील में जंगली क्षेत्र से भूतकोटड़ा गांव पहुंचे तीन सांप एक साथ नाचते देखे गए। तीन सांपों की इस जोड़ी को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद सूचना फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को दी गई।

राजकोट से 40 किमी दूर गांव की घटना

राजकोट से 40 किमी दूर गांव की घटना

संवाददाता के अनुसार, एक साथ तीन सांपों के प्रणय (संवनन) की यह घटना टंकारा तहसील से 8 किलोमीटर दूर स्थित भूतकोटड़ा गांव की है। टंकारा तहसील राजकोट से 40 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां गांव में राहुल दुबरिया, नैमिष चौधरी, कृपाल भागिया, ऋत्विक पटेल आदि लोग आपस में गप्पें लड़ा रहे थे। तभी जहरीले दिखने वाले तीन सांप वहां आ पहुंचे। उन्हें देख लोग हैरान रह गए। सामान्यत: सांप हल्की-सी आहट होते ही दुबक जाते हैं, मगर वे तीनों सांप अपनी ही मस्ती में रहे। इस दौरान वे कई-कई फीट तक उछले भी थे।

तीन सांपों को देख रिकॉर्ड किया वीडियो

तीन सांपों को देख रिकॉर्ड किया वीडियो

उन लोगों ने सांपों को मस्ती करते अपने कैमरे में कैद लिया। वहीं, उन सांपों को देखकर घबराए पक्षी शोर मचाने लगे। जब​कि, तीन सांप लिपटते हुए आगे बढ़ते गए। वे टीले पर चढ़ गए। बताया गया कि, उन सांपों में एक मादा थी, जबकि 2 नर थे। रेन्ज फॉरेस्ट अधिकारी जे.पी. कुंडारिया ने बताया कि ये धमन प्रजाति के सांप हैं, जो ज्यादा विषैले नहीं होते।

पंप हाउस में निकला 14 फीट का अजगर, कांपने लगे कर्मचारी- VIDEOपंप हाउस में निकला 14 फीट का अजगर, कांपने लगे कर्मचारी- VIDEO

फॉरेस्ट अधिकारी ने बताईं सांपों की अहम बातें

फॉरेस्ट अधिकारी ने बताईं सांपों की अहम बातें

कुंडारिया बोले- ''इस प्रकार के सांप खेतों या झाड़ियों में रहते हैं। इन दिनों जब मानसून का आगमन होने को होता है तो सांप का प्रणय-काल शुरू हो जाता है। अन्य जीव-जंतुओं की तरह वे भी काम क्रिया के लिए मादा को रिझाते (संवनन) हैं। कई बार सांप इस मर्तबा जंगल क्षेत्र से गांव की बसावट तक पहुंच जाते हैं। उक्त गांव में इससे पहले दो सांपों का जोड़ा दिखाई दिया था।''

पढ़ें: हरियाणा में 15 फीट लंबे अजगर ने निगला मोर, कोई नहीं बचा सका, वो देखते-देखते खा गया उसेपढ़ें: हरियाणा में 15 फीट लंबे अजगर ने निगला मोर, कोई नहीं बचा सका, वो देखते-देखते खा गया उसे

पहले यहां 2 सांपों का जोड़ा दिखा

पहले यहां 2 सांपों का जोड़ा दिखा

''प्रकृति का यह नियम है कि संवनन के समय सरीसृपों को किसी प्रकार का डर नहीं लगता। इस मर्तबा ये जमीन से हवा में एक-दम ऊपर हो जाते हैं। मानों हवा में तैर रहे हों। ये ऐसे स्थानों पर संवनन करते हैं, जहां लोगों का आना-जाना न हो। और, ऐसी घटना तो बहुत ही कम होती हैं, जब दो नहीं, बल्कि तीन सांप प्रणय कर रहे हों।'

Comments
English summary
Watch Video: three snake mating together at village of tankara amreli gujarat, goes to viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X