गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: कुएं में गिरे तेंदुए को बचाने के लिए लोगों ने लगाई सीढ़ी, देखिए चढ़कर कैसे बाहर निकला और..

Google Oneindia News

छोटा उदेपुर। गुजरात में छोटा उदेपुर जिले के रनवाड़ गाँव में एक तेंदुआ कुएँ में गिर गया। वह शिकार के पीछे दौड़ रहा था, तभी रात को यह घटना हुई। सुबह जब गांववाले पानी भरने के लिए कुएं के पास पहुंचे तो कुएं में से आ रही आवाज सुनकर चौंक गए। उन्होंने झांकर देखा तो पानी में ​तेंदुआ तड़प रहा था।

Recommended Video

VIDEO: कुएं में गिरे तेंदुए को बचाने के लिए लोगों ने लगाई सीढ़ी, देखिए चढ़कर कैसे बाहर निकला और
रनवाड़ गाँव के निकट की घटना

रनवाड़ गाँव के निकट की घटना

तेंदुए को देखने के बाद गांव वालों ने पुलिस को खबर की। जिसके बाद पुलिस एवं वनविभाग के कर्मी घटनास्थल पहुंचे। तेंदुए को निकालने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया गया। कुएं में रस्सी के साथ ही सीढ़ी डाली गई। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान गांववालों ने रेस्क्यू आॅपरेशन का वीडियो भी रिकॉर्ड किया।

हॉस्पिटल के वॉशरूम में आ घुसा तेंदुआ, लोगों को देख खाने दौड़ा, VIDEOहॉस्पिटल के वॉशरूम में आ घुसा तेंदुआ, लोगों को देख खाने दौड़ा, VIDEO

तेंदुए के कुएं में गिरने की सूचना वनविभाग को मिली

तेंदुए के कुएं में गिरने की सूचना वनविभाग को मिली

संवाददाता ने बताया कि, रुनवाड़ गांव के निकट तेंदुए के कुएं में गिरने की घटना मंगलवार की रात की है, जब वो किसी शिकार के पीछे दौड़ता हुए यहां लुढ़क गया। कई लोग जब पानी भरने के लिए कुएं पर आए तो भौंचक्के रह गए। उन्होंने वनतंत्र को सूचना देने का फैसला किया। जिसके बाद अधिकारियों के साथ वनकर्मियों की रेस्क्यू टीम वहां आई।

तेंदुए ने मचा रखा था गांव में आतंक, बुजुर्ग को काटने दौड़ा तो उसका एक डंडा लगते ही हुआ ढेरतेंदुए ने मचा रखा था गांव में आतंक, बुजुर्ग को काटने दौड़ा तो उसका एक डंडा लगते ही हुआ ढेर

रस्सी बांधी और सीढ़ी अंदर डाली

रस्सी बांधी और सीढ़ी अंदर डाली

रेन्ज फॉरेस्ट ऑफिसर ने कहा कि, हमें तेंदुए को बाहर सुरक्षित निकालने में कुछ वक्त लगा। मगर, वह खुद ही सीढ़ी पर चढ़कर निकल आया। कुएं से बाहर आते ही वह आजाद हुआ-सा रफ्फूचक्कर हो गया। हमारी टीम ने कुंए में एक सीढ़ी बांधी थी। बाद में रस्सी से तेंदुए को उस सीढ़ी तक पहुंचाया। तेंदुए सीढ़ी पर पहुंचा तो हम सब कुएं के पास से हट गए। कुछ लोग छज्जे पर भी चढ़ गए।

लोगों को कुएं के पास से हटवाया

लोगों को कुएं के पास से हटवाया

हमारी आशा के अनुरूप ही तेंदुआ सीढ़ियां चढ़कर वहां से जंगल की तरफ भाग गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, तेंदुआ कैसे बचा। जिस वक्त वह कुएं से निकला तो वनकर्मियों ने आस-पास खड़े लोगों को हटा दिया था, ताकि तेंदुआ किसी पर हमला न कर सके। तेंदुए के बाहर आने से गांव वालों ने राहत की सांस ली।

Comments
English summary
Watch video: leopard fell into a well in Gujarat, rescued with the help of ladder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X