गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जन्म के कुछ महीने बाद ही पिता चल बसे, मां की परवरिश में बेटी ने बिना ट्यूशन ही 10वीं टॉप किया- VIDEO

Google Oneindia News

राजकोट। आज गुजरात माध्यमिक बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए। यहां राजकोट की एक छात्रा मानसी ने 99.99% मार्क्स के साथ टॉप किया। मानसी ओझा परिवार की बेटी है, उसके पिता नहीं हैं। मां गीताबेन ने ही उसकी परवरिश की। गीताबेन बताती हैं कि, मानसी एक साल की भी नहीं हुई थी, तब उसके सिर से पिता का साया उठ गया था। मैंने ही बेटी को पाला। अब पढ़ाई में उसके बेहतर प्रदर्शन से मुझे उस पर गर्व हो रहा है।' यह कहते हुए गीताबेन की आंखें खुशी से छलक उठीं।

हर रोज 8 घंटे से ज्यादा समय तक पढ़ाई की

हर रोज 8 घंटे से ज्यादा समय तक पढ़ाई की

वहीं, मानसी ने भी मम्मी की तारीफ की। दोनों को लोग दाद दे रहे हैं। कई लोगों ने मानसी को दुआ भी दीं, क्योंकि वो बिना किसी ट्यूशन के इतने ज्यादा मार्क्स लेकर आ गई। अपने बारे में बताते हुए मानसी बोलीं- ''मैं धोलकिया स्कूल से पढ़ी। हर रोज 8 घंटे से ज्यादा समय तक स्टडी की। साथ ही होमवर्क और पुराने पेपर को सॉल्व करना मेरी आदत बन गई थी। जहां भी मुझे समझने में प्रॉब्लम होता था, वहां मेरी स्कूल के टीचर्स मेरी मदद कर देते थे। इसी कारण मुझे कभी ट्यूशन लेने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई।'

मानसी ने अन्य विद्यार्थियों के ​लिए दिया यह संदेश

मानसी ने अन्य विद्यार्थियों के ​लिए दिया यह संदेश

मानसी ने कहा कि, ''आगे चलकर मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं। अन्य विद्यार्थियों को भी संदेश देते हुए उसने कहा कि, अगर संकल्प दृढ़ हों, तो सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं।' मानसी की मां ने बताया कि, जब बेटी 7 महीनों की थी, तभी पिता का देहांत हो गया था। तब से सारी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आ पड़ी थी।

GSEB SSC Result 2020: गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा के परिणाम जानिए यहां परGSEB SSC Result 2020: गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा के परिणाम जानिए यहां पर

मैंने नौकरी शुरू कर पढ़ाने का संकल्प लिया था

मानसी की मां आगे बोलीं- ''मैंने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने का संकल्प कर लिया था। कुछ ही समय बाद मैंने नगर प्राथमिक शाला नं-17 में नौकरी शुरू कर दी। घर की आर्थिक स्थिति को समझते हुए मानसी ने भी 10वीं में ट्यूशन रखने से इन्कार कर दिया।''

Comments
English summary
gujarat 10th class result: Rajkot girl student mansi top with 99.99% marks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X