गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: बाढ़ में पुल से गिरकर नदी में खिलौने की तरह डूबी बोलेरो, आंखों के सामने बही सवारी

Google Oneindia News

राजकोट। गुजरात में हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। ​राजकोट से बहती लापासरी नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है। यहां कोठारिया के पास स्थित लापासरी नदी के पुल से एक वाहन देखते ही देखते पानी में बहकर डूब गया। हालांकि, उसके पानी में खिसकने से पहले ही उसमें सवार कई लोगों को एक ट्रक पर चढ़ा लिया गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया।

Recommended Video

VIDEO: बाढ़ में नदी के पुल से खिलौने की तरह डूबी बोलेरो, आंखों के सामने बही सवारी
गुजरात में दिल दहला देने वाली घटना

गुजरात में दिल दहला देने वाली घटना

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, हादसा कैसे हुआ। बाढ़ के कारण एक बोलेरो खिलौने की तरह डूब गई। संवाददाता ने बताया कि, कई लोग बोलेरो की टैक्सी से ट्रक पर चढ़ा लिए गए, लेकिन एक व्यक्ति उसी वैन के साथ बह गया। घटना के 20 घंटे बाद भी वो लापता है। बताया जा रहा है कि, उस वैन में 3 लोग सवार थे। वे रणुजा मंदिर के पास स्थित ब्रिज को पार कर रहे थे। मगर, लापसारी नदी के पुल से आगे नदी का बहाव तेज था और पानी सतह से उूपर बह रहा था।

पुल की सतह से गुजर रहा था पानी

पुल की सतह से गुजर रहा था पानी

ऐसे में वहां से गुजर रहे वाहन मुश्किल में फंस रहे थे। वह बोलेरो अनियंत्रित होकर नदी में बहने लगी। उस वक्त उसमें भावेश राठोड, प्रकाश राठोड व भीखाभाई भी सवार थे। बोलेरो के डूबने से पहले भीखाभाई ने प्रकाश को पास खड़े ट्रक पर पहुंचा दिया था, लेकिन खुद ही भावेश व बोलेरो के साथ डूबने लगे। हालांकि, भावेश तैरना जानता होने की वजह से किनारे पर पहुंच गया। लेकिन भीखाभाई अभी लापता है।

बाढ़ से ट्रक भी बंद हो गया था

बाढ़ से ट्रक भी बंद हो गया था

इस हादसे से बाल-बाल बचे भावेश राठोड ने बताया कि, 'हम सब मृत पशुओं को उठाने का काम करते हैं। कल भी हम गांव में एक मृत भैंस को लेने निकले थे। इस दौरान लापसारी नदी के पुल पर पानी का बहाव कम होने के कारण हमें लगा कि, गाड़ी आसानी से निकल जाएगी। लेकिन जैसे ही आगे बढ़े तो नदी का बहाव अचानक तेज होने के साथ कार भी बंद हो गई। पास ही में खड़ा एक ट्रक भी बंद हो गया था।'

मैं तैरना जानता था इसलिए बचा

मैं तैरना जानता था इसलिए बचा

बहाव अचानक इतना बढ़ा कि हमारी वैन बहने लगी। हम तुंरत वैन से बाहर निकले और ट्रक में चढ़कर जान बचाने की कोशिश करने लगे थे। जिसमें प्रकाश तो ट्रक पर पहुंच गया। लेकिन भीखाभाई और में बोलेरो के साथ बहने लगे। हालांकि तैरना जानता होने के कारण व स्थानिकों की मदद से मैं तो किनारे पर पहुंच गया, लेकिन इस दौरान भीखाभाई लापता हो गए।

VIDEO: तेज रफ्तार मर्सिडीज तालाब में गिरी, डूबती कार की छत पर चढ़ मौत से जूझे पति-पत्नी, नहीं बच पाएVIDEO: तेज रफ्तार मर्सिडीज तालाब में गिरी, डूबती कार की छत पर चढ़ मौत से जूझे पति-पत्नी, नहीं बच पाए

हर साल बह जाते हैं कई लोग

हर साल बह जाते हैं कई लोग

बताया जा रहा है कि, इस नदी में ब्रिज उूंचा न होने के चलते नदी का पानी उूपर आ जाता है और हर साल बहाव की घटना होती है। जिससे दो-तीन लोगों की मौत हो जाती है। प्रशासन से लगातार गुहार लगाने के बावजूद आज तक पुल ऊंचा नहीं किया गया है।

Comments
English summary
Watch video: Bolero Pik-Up drown in the river due to heavy flood at rajkot, one man Missing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X