गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जुएबाज ने खुद थाने पहुंचकर बजाई हारमोनियम, थानेदार ने उड़ाए नोट- VIDEO

Google Oneindia News

सुरेंद्रनगर। सौराष्ट्र में संगीत-जलसे यानी डायरा के कार्यक्रमों का खास महत्व है। कोरोना महामारी से पहले तक यहां ऐसे बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन होता था, जिनमें हजारों लोग एकत्रित होते थे। लॉकडाउन के दिनों इस बार यहां एक जुआरी ने थाने में ही संगीत जलसे का कार्यक्रम कर दिया। जुआरी जुआ खेलने का आरोपी था, जिसे पुलिस ढूंढ रही थी। मगर, वह खुद ही हारमोनियम लेकर थाने आ गया।

जुएबाज ने थाने में हारमोनियम बजाया

जुएबाज ने थाने में हारमोनियम बजाया

थाने में उसने कई पुलिसकर्मियों के समक्ष अपनी संगीत कला का प्रदर्शन किया। जिससे खुश होकर थानेदार (पीआई) अपनी ड्यूटी भूल गया और उस जुआरी पर 1000 रुपए उड़ाए। यह रकम उसने जुआरी को संगीत में बतौर गिफ्ट दे दी। इस घटना का वीडियो अब वायरल होने लगा है। लोग सवाल उठा रहे हैं, कि पुलिस आखिर कैसे एक आरोपी से यह सब करवा सकती है और पैसे लुटा सकती है।

पीआई डी. जे. झाला ने दी यह सफाई

पीआई डी. जे. झाला ने दी यह सफाई

संवाददाता ने बताया कि, सवाल उठने पर थाने के पीआई डी. जे. झाला सफाई दी है। झाला ने कहा कि, मूडी नजदीक सरा गांव में जुआ खेलने के मामले में हलवद निवासी गायक-कलाकार जयंत दवे का नाम सामने आया था। मगर, वह खुद ही पुलिस स्टेशन में पहुंच गए थे। जब हमने उसे जुआ न खेलने के बारे में समझाया तो उनके दिल में बदलाव आया था। बाद में उन्होंने जुए के मामले में जमानत ले ली और वादा किया कि वह फिर कभी जुआ नहीं खेलेंगे। अगले दिन वह फिर पुलिस स्टेशन पहुंच गए और हारमोनियम पर अपने गाने सुनाने की जिद्द की। तब हमने सुना और उसकी प्रस्तुति अच्छी लगने पर उसे पुरस्कार भी दिया।

गुजरात SOG टीम राजस्थान से फिल्मी स्टाइल में पकड़कर ले गई 38 साल पुराना मोस्ट वांटेडगुजरात SOG टीम राजस्थान से फिल्मी स्टाइल में पकड़कर ले गई 38 साल पुराना मोस्ट वांटेड

फिर खुद ही फेसबुक पर डाला वीडियो

फिर खुद ही फेसबुक पर डाला वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, जयंत दवे कैसे हारमोनियम की तर्ज के साथ संगीत सुना रहा है। यह सब पीआई के ऑफिस में हुआ। कुछ ही देर बाद पीआई ने उसे 1000 रुपये निकालकर थमा दिए। उस समय वहां कुछ और पुलिसकर्मी भी बैठे हुए थे। बाद में जयंत दवे ने हारमोनियम बजाने का वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर भी शेयर किया। जिसके बारे में लिखा कि, 'मूली थाने में डायरा का आनंद, खास दोस्त और थाने के पीआई डी. जे. झाला साहब के संग।"

Comments
English summary
Watch Video: a gamester singing a song with harmonium at police station, PI gift him one thousand rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X