गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: बारिश से आई बाढ़, तेज बहाव के बीच ऐसे तपाक से डूब गया डम्पर, दंग रह जाएंगे देखकर

Google Oneindia News

बनासकांठा। गुजरात के बनासकांठा में हो रही भारी बारिश से नदी-नाले जमीन के सपाट बहने लगे हैं। यहां कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है और चहुंओर पानी ही पानी नजर आने लगा है। जिसके चलते रास्ते भी बंद हो गए हैं। ऐसे में थराद के हारिज रोड के नीचे से बह रहे नाले का जलस्तर धरती से भी उूपर हो गया है।

Recommended Video

VIDEO: बारिश से आई बाढ़, तेज बहाव के बीच ऐसे तपाक से डूब गया डम्पर, दंग रह जाएंगे देखकर
नाले में डूब गया डम्पर

नाले में डूब गया डम्पर

यहां पानी में डूबी रोड से एक डम्पर (ट्रक/ट्रोला) गुजर रहा था। उसके ड्राइवर को लगा था कि वो आसानी से उसमें से डम्पर को पार कर लेगा। अन्य लोग उसका वीडियो बनाने लगे। फिर जैसे ही डम्पर आधे रास्ते तक पहुंचा, पानी के तेज बहाव में वह धचाक से पलट गया। उसे पानी में डूबा देखकर अन्य लोग उस तरफ दौड़े। काफी जद्दोजहद के बाद उसमें सवार चार लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया।

सोशल साइट्स पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल साइट्स पर वायरल हुआ वीडियो

अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। संवाददाता द्वारा भेजे गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हादसे कैसे हुआ। इस वीडियो को मौके पर मौजूद एक युवक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। यह हादसा हारिज रोड पर ही हुआ, जहां रास्ते पर पानी होने के बावजूद वो डम्पर चालक आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा था। तभी डम्पर कांकरेज के असालडी डीप में डूब गया। बाद में वह वहां से बहता भी चला गया।

2006 के बाद सूरत में फिर बाढ़ का खतरा, कई इलाके डूबे, 270 लोग रेस्क्यू किए गए, पानी से सभी खाड़ियां तनीं2006 के बाद सूरत में फिर बाढ़ का खतरा, कई इलाके डूबे, 270 लोग रेस्क्यू किए गए, पानी से सभी खाड़ियां तनीं

4 लोग बचाए गए

4 लोग बचाए गए

डम्पर चला रहे और उसमें सवार चार लोगों को हालांकि, स्थानिकों द्वारा बचा लिया गया। मगर, यह वीडियो देखकर लोग सवाल भी उठा रहे हैं। दरअसल जब वह डम्पर पानी से गुजर रहा था तो वहां काफी लोग मौजूद थे। उन्होंने डम्पर को रोका नहीं। उधर, रास्ते पर पानी भरा होने के बावजूद डम्पर चालक बेफिक्री से आगे बढ़ रहा था और उसे लग रहा था कि, वह आसानी से पानी के इस बहाव को पार कर लेगा। आखिर में हादसा हो गया।

Comments
English summary
watch video: a dumper drown in the deep Channel of Kankrej Taluka Banaskantha, Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X