गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: पत्तियां खाते वक्त 40 फुट गहरे कुएं में गिरा ऊंट, 24 घंटे फंसा रहा, फिर यूं बची जान

Google Oneindia News

भुज। गुजरात में भुज स्थित जिंकडी गांव के कुएं में एक ऊंट गिर पड़ा। गांववालों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन 40 फुट गहराई के रहते कुछ न कर सके। सूचना मिलने पर फायर डिपार्टमेंट की रेस्क्यू टीम वहां पहुंची। करीब 7 घंटे की जहमत के बाद ऊंट को कुएं से बाहर निकाला गया। इस दौरान गांववालेां ने रेस्क्यू ऑपरेशन लाइव देखा।

भुज में पत्तियां खाते वक्त कुएं में गिरा ऊंट

भुज में पत्तियां खाते वक्त कुएं में गिरा ऊंट

संवाददाता ने ऊंट को बचाने के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियो हमें भेजे, जिसमें आप देख सकते हैं​ कि, 40 फुट गहरे कुएं से कैसे एक बड़े जानवर को बचाया गया। जब ऊंट बाहर निकला तो लोग खुशी से शोर मचाने लगे। ऊंट को रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया गया। आप बचाव अभियान की पूरी घटना यहां वीडियो में देख सकते हैं।

कुएं में गिरे तेंदुए को बचाने के लिए लोगों ने लगाई सीढ़ी, देखिए चढ़कर कैसे बाहर निकला और..कुएं में गिरे तेंदुए को बचाने के लिए लोगों ने लगाई सीढ़ी, देखिए चढ़कर कैसे बाहर निकला और..

रेस्क्यू टीम रात में ही उसे बचाने में जुट गई

रेस्क्यू टीम रात में ही उसे बचाने में जुट गई

एक स्थानीय नागरिक ने बताया​ कि, ऊंट दोपहर के समय कुएं में गिरा। वो पेड़ की पत्तियां खा रहा था। पत्तियां कुएं के निकट थीं, इसलिए वो कुएं में लुढ़क गया। शाम को गांववाले कुएं के पास आए तो उन्हें पता चला। बाद में ऊंट को बचाने के लिए रात साढ़े आठ बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो कि सुबह करीब 4 बजे पूरा हुआ। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में रस्सियों की मदद ली गई।

खेल-खेल में 1 साल की बच्ची का सिर प्रेशर कुकर में फंसा, 45 मिनट में बिना कोई खरोंच ऐसे निकाला बाहरखेल-खेल में 1 साल की बच्ची का सिर प्रेशर कुकर में फंसा, 45 मिनट में बिना कोई खरोंच ऐसे निकाला बाहर

24 घंटे कुएं में फंसा रहा ऊंट कैसे रहा जिंदा?

24 घंटे कुएं में फंसा रहा ऊंट कैसे रहा जिंदा?

रेस्क्यू टीम के अधिकारी ने बताया, 'हमें रात को इस बारे में सूचना मिली थी। तब हमने ऊंट को बचाने के लिए नया दिन निकलने का इंतजार नहीं ​किया, बल्कि रात में उसे बचाने में जुट गए। कुआं ऐसी जगह पर था, कि ऊंट को बाहर लाना नामुमकिन लग रहा था। हालांकि, फिर भी हम जुट गए। एक बड़े रस्से को जाल की तरह तैयार किया और कुएं में लटकाया।''

वायरल हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो

वायरल हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो

'कुछ लोग कुएं के अंदर उतरे और घंटों बाद आखिरकार हमें सफलता मिली। हमने उस ऊंट को बाहर निकाल लिया। अच्छी बात ये रही कि, लगभग 24 घंटे पानी में रहने पर भी ऊंट जिंदा रहा। उसे बचाए जाने के दौरान कई गांववाले मौके पर मौजूद रहे। वीडियो भी रिकॉर्ड किए गए।'

Comments
English summary
Watch Video: A camel fell into a 40-metre-deep well, rescued by firefighters in bhuj town of Kutch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X