गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Video: मकान के पास निकल आया आदमी से भी लंबा सांप, पूंछ पकड़कर 1 घंटे में ऐसे किया काबू

Google Oneindia News

खेड़ा। गुजरात में खेड़ा के विरोल गाँव में बूंदों की बौछार के बीच 7 फीट लंबा सांप निकल आया। यह सांप यहां योगेश्वर फार्म में निकला। जिसे देखकर वहां काम करने वाले मजदूरों की घिग्घी बंध गई। तत्काल एनिमल लाइफ केयर को कॉल किया गया। कुछ देर बाद स्नैक कैचर विजय डाबी अपनी टीम के साथ फार्म पर पहुंच गए।

Recommended Video

Video: मकान के पास निकल आया आदमी से भी लंबा सांप, पूंछ पकड़कर 1 घंटे में ऐसे किया काबू
खेड़ा में निकला सात फीट लंबा सांप

खेड़ा में निकला सात फीट लंबा सांप

स्नेक कैचर को देखकर सांप जहां-तहां भागने लगा। घंटेभर की जद्दोजहद के बाद वह सांप पकड़ लिया गया। उस वक्त बारिश हो रही थी। सांप को पकड़े जाने के बाद फार्म के आॅनर ने चैन की सांस ली। संवाददाता ने बताया कि, इस पूरी घटना का वीडियो बनाया गया था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे उस सांप को काबू किया गया। सांप के बारे में जानकारी देते हुए विजय डाभी ने कहा कि, यह सांप धामण प्रजाति का है और यह जहरीला नहीं होता है।

हरियाणा में 15 फीट लंबे अजगर ने निगला मोर, कोई नहीं बचा सका, वो देखते-देखते खा गया उसेहरियाणा में 15 फीट लंबे अजगर ने निगला मोर, कोई नहीं बचा सका, वो देखते-देखते खा गया उसे

चार तरह के सांप जहरीले हेाते हैं

चार तरह के सांप जहरीले हेाते हैं

मगर यह सांप बहुत लंबा था, जिसकी लंबाई आदमी से भी ज्यादा थी। इसलिए वहां मौजूद कई लोग डर गए थे। विजय ने आगे बताया कि, गुजरात में चार प्रकार के जहरीले सांप मिलते हैं। जिनमें कोबरा, रसेल वाइपर, सोस्केल वाइपर और क्रेट प्रमुख हैं। अगर इस तरह का कोई सांप आपको काट ले तो उसके काटे वाली जगह से 8-9 इंच ऊपर टाइट पट्टी बांधनी चाहिए। हालांकि, उसमें छोटी उंगली जितनी जगह रखना जरूरी है। साथ ही पानी नहीं पीना चाहिए।

VIDEO: अहमदाबाद के स्कूल में 6 फुट लंबे फुर्तीले सांप से मचा कोहराम, कैसे हुआ काबू ?VIDEO: अहमदाबाद के स्कूल में 6 फुट लंबे फुर्तीले सांप से मचा कोहराम, कैसे हुआ काबू ?

किसी को काट ले तो यह करना चाहिए

किसी को काट ले तो यह करना चाहिए

विजय डाबी ने कहा कि, जिस किसी को सांप काट ले तो उस आदमी को मैर आने लगता है। ऐसे में उसे बेहोश न होने दें, बल्कि उसकी आंखों को खुला रखते हुए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाना चाहिए। किसी बागी, तांत्रिक और ओझा के भरोसे नहीं रहना चाहिए। अमूमन बारिश के मौसम में ही सांप लोगों को काटते हैं। ऐसा इसलिए होता है जब उन पर पांव पड़ जाए या वो नीचे दब जाएं।

तीन सांपों के बाद गुजरात में अब प्रणय करते दिखी 2 सांपों की जोड़ी, किसान ने बनाया वीडियोतीन सांपों के बाद गुजरात में अब प्रणय करते दिखी 2 सांपों की जोड़ी, किसान ने बनाया वीडियो

वीडियो में देखें कैसे हुआ यह काबू

वीडियो में देखें कैसे हुआ यह काबू

सांप कूड़े-करकट या झाड़ी, ईंट-पत्थर, मलबे वाली जगहों पर ज्यादा रहते हैं। शहरों में ये कम ही मिलते हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि, यहां खेड़ा में जो सांप ​निकला, वह कुछ काले रंग का लग रहा है। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, बारिश में ही विजय डाबी उसे पकड़ते हैं। इस दौरान कई बार सांप हाथों से फिसलने का प्रयास कर रहा है।

Comments
English summary
Watch Video: a 7 feet long snake caught in kheda district of gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X