गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में 2 BHK घर का आया 9.40 लाख का बिजली ​बिल, पति-पत्नी के होश उड़े

Google Oneindia News

राजकोट। गुजरात में राजकोट सिटी में एक रिहायशी अपार्टमेंट के 2 BHK फ्लैट रखने वाले शख्स को वेस्ट-विज इलेक्ट्रिकल कंपनी की ओर से 9.40 लाख रुपये का बिल भेज दिया। शख्स का नाम चंदुभाई वाघेला है और उनकी पत्नी संध्याबेन हैं। पति-पत्नी दोनों ने बिल की पर्ची दिखाते हुए कहा कि, यह देखकर तो हमारे होश उड़ गए।बिजली वाले किस कदर आम आदमी को लूटते हैं। हमारी तो सालभर में भी इतनी आय नहीं होती।'

'इतनी बड़ी रकम का बकाया कैसे चुकाया जाए'

'इतनी बड़ी रकम का बकाया कैसे चुकाया जाए'

चंदुभाई वाघेला बोले- 'हम पति पत्नी सिर्फ दो रूम और किचन वाले फ्लैट में रहते हैं। जिसका ज्यादा से ज्यादा 2 से ढाई हजार का बिल बनता। लॉकडाउन के इन दिनों में हो सकता है, बिजली पहले से ज्यादा इस्तेमाल हुई होगी, मगर इतना ज्यादा बिल कैसे आ सकता है? ये देखकर मुझे पसीने आ गए। मैं ब्रोकरेज का काम करता हूं। जिसमें सालभर में भी 9 लाख की कमाई नहीं होती। ऐसे में इतनी बड़ी रकम का बकाया कैसे चुकाया जाए?'

'जरूरत के बिना पंखा भी नहीं चलाते'

'जरूरत के बिना पंखा भी नहीं चलाते'

पत्नी संध्याबेन चंदुभाई वाघेला की हां में हां मिलाते हुए कहने लगी- 'हमारे घर में एयरकंडीशनर लगा है, जो कॉलोनी में सबके पास होगा। हम भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन काफी कम। जरूरत के बिना पंखा भी नहीं चलाते। ऐसे में इतना बिल आना नामुमकिन है। यहां हमें लॉकडाउन की वजह से खाने के लाले पड़े हैं और अब ऐसे बिल भेजकर सरकार क्या करना चाहती है?''

दिल्ली में रहने वाले NRI को सोनीपत लेकर गई नौकरानी, हत्या कर लाश को नाले में फेंका, हुई फरारदिल्ली में रहने वाले NRI को सोनीपत लेकर गई नौकरानी, हत्या कर लाश को नाले में फेंका, हुई फरार

'हमारा दो से ढाई हजार का बिल आता था'

'हमारा दो से ढाई हजार का बिल आता था'

संवाददाता ने बताया कि, इतनी बड़ी रकम का बिल आने पर उन पति पत्नी ने शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया है। चंदुभाई ने कहा है कि, हम इस मामले को कोर्ट तक ले जाएंगे। आमतौर पर हमारा दो से ढाई हजार का बिल आता है, लेकिन ये देखकर लगता है सरकार को सारा घाटा जनता से ही वसूलना है। लॉकडाउन के दिनों सभी को मनमर्जी से बिल भेजे जा रहे हैं। यह बहुत चिंता की बात है कि हमारे अपार्टमेंट में रेग्युलर से दोगुना या उससे भी ज्यादा बिल आया है।'

Comments
English summary
VIDEO: Owner of 2 BHK flat got electricity bill of 9.40 lakh rupees in rajkot (Gujarat)
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X