देवउठान आज: अहमदाबाद-सूरत में कर्फ्यू के चलते 2 हजार से ज्यादा शादियां टलीं, कैटरिंग-होटल की बुकिंग रद्द हुईं
अहमदाबाद। आज देवउठान एकादशी है। इसी विशेष दिन से देशभर में हिंदू मजहब के अनुयायियों में शादियां शुरू हो गई हैं। हालांकि, गुजरात के कुछ शहरों में रात्रि-कर्फ्यू के चलते शादी के आयोजन नहीं हो पा रहे। यहां अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा व राजकोट शहरों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने की वजह से नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में 2 हजार से भी ज्यादा शादियां टल गई हैं। इतना ही नहीं शादी में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की मंजूरी के चलते कैटरिंग और होटल बुकिंग बड़े पैमाने पर रद्द हो रही हैं। अकेले अहमदाबाद शहर में ही कैटरिंग की 1500 और होटल की 1000 बुकिंग रद्द हुई हैं। इसके अलावा फाॅर्म हाउस में होने वाले शादी-ब्याह के कार्यक्रम भी रद्द हो रहे हैं।

आज 25 नवंबर से शुरू हुई देवउठान एकादशी के मौके से लेकर 12 दिसंबर तक ही शादी के शुभ मुहूर्त बताए गए हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों के कारण गुजरात के चार बड़े शहरों में रात्रि कर्फ्यू लगा हुआ है। और, तकरीबन 7 दिसंबर तक कर्फ्यू रहना लगभग तय है। इसी के चलते लोग सारे आयोजन कैंसिल कर रहे हैं। संवाददाता ने बताया कि, सूरत में भी सैकड़ों शादी-कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। साउथ गुजरात इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रमुख निहार चावला ने बताया कि, दिवाली से पहले एसोसिएशन की बैठक में बुकिंग 100 प्रतिशत बुकिंग अमाउंट एडवांस में लेने का निर्णय हुआ था। परंतु अब सरकार ने रात में शादी समारोह पर पाबंदी लगा दी है। इससे इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार से ज्यादा लोगों पर असर पड़ेगा।

वहीं, होटल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट सनत रेलिया ने कहा कि, लॉकडाउन से होटल इंडस्ट्री की स्थिति बिगड़ी थी। लेकिन अब नाइट कर्फ्यू से ज्यादा असर पड़ रहा है। नई गाइडलाइन के कारण लोग भी मेहमानों को बुलाना टाल रहे हैं। इसके कारण बुकिंग पर असर पड़ रहा है। हमारे साथ जुड़े कैटरिंग वालों की भी स्थिति खराब है। शहर में करीब 1000 बुकिंग रद्द हुई हैं।
गुजरात: 4 बड़े शहरों में रात को नहीं होने दिए जाएंगे शादी-ब्याह, सुप्रीम कोर्ट ने दिए ऐसे आदेश