गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डॉक्टर ने बताया- हुई 1.75 लाख की चोरी, पुलिस ने चोर के पास से किए 2.65 लाख के माल बरामद, मामला उलझा

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत के वराछा में दिन दहाड़े एक डॉक्टर के घर से गहनों की चोरी हो गई। इस मामले में शिकायत मिलने 24 घंटे के भीतर ही क्राइम ब्रांच ने शातिर चोर को धर दबोचा। उस चोर से चोरी के सभी जेवर बरामद कर लिए गए। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि, डॉक्टर के बताएनुसार उसके यहां 1.70 लाख की चोरी हुई थी, लेकिन क्राइम ब्रांच को चोर से सामान मिला 2.65 लाख का। ऐसे में सवाल यह उठा कि, इतना कैसे मिला?

Theft In Surats Doctor House, Crime branch Arrested One Vicious, jewellery recovered

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के मुतबिक, सीसीटीवी, सर्विलांस एवं फिर पूछताछ के आधार पर गुरुवार शाम अमरोली स्वीट हाउस निवासी डेविड सोलंकी (30) को पकड़ा गया। उसके कब्जे से चोरी गया सामान बरामद किया गया। उसने कुबूला कि, वह शातिर पहले भी सौराष्ट्र के जूनागढ़ व शहर वराछा तथा कापोद्रा में चोरियां कर चुका है। चोरी के दो मामलों में वह जेल भी जा चुका था।

हालिया घटना के संदर्भ में डेविड ने पुलिस को बताया कि, जब वह रेलवे स्टेशन से घर लौट रहा था, तो उस दौरान उसने डॉक्टर के घर का दरवाजा खुला देखा। मौका देखकर वह अंदर घुस गया और चंद मिनटों में जेवर चुराकर भाग निकला। वहीं, वराछा मीनी बाजार शंकर पार्वती सोसायटी निवासी डॉ.नरेश घनश्याम वडसक (31) ने शिकायत दर्ज कराई कि, बुधवार को उसके घर में चोरी हुई। सुबह करीब पौने ग्यारह बजे नरेश के यहां कुछ मेहमान आए थे। वो उनकी खातिरदारी करने में घर की पहली मंजिल के कमरे में बैठा था। तभी दरवाजा खुला रह गया था।

गुजरात: घर के पास खेल रही 8 साल बच्ची को ब्रिज के नीचे खींच ले गया दुष्कर्मी

वहीं से चोर ने कमरों में घुसकर सोने की 9 अंगूठियां, 3 ब्रेसलेट, झांझर समेत एक लाख 70 हजार रुपए के जेवर चुरा लिए। आधे घंटे बाद मेहमानों के घर से चले जाने पर घर के मालिक ने देखा तो जेवर गायब मिले। क्राइम ब्रांच ने चोर को पकड़ा तो उस से सोने की 6 अंगुठिायां, 5 ब्रेसलेट, 2 झांझर, 4 कान के बूंदों समेत 2.65 लाख रुपए के सामान की बरामदगी हुई। जबकि, पीड़ित की एफआईआर में सोने की 9 अंगुठिया, 3 ब्रेसलेट, 2 झांझर आदि सामान चोरी हुआ था, जिसकी कीमत 1.70 लाख रुपए बताई गई थी। ऐसे में यह मामला पेचीदा हो गया है।

Comments
English summary
Theft In Surat's Doctor House, Crime branch Arrested One Vicious, jewellery recovered
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X