गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रेमी से शादी नहीं होने पर किशोरी घर से भागी, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस की चेकिंग के वक्त RPF जवान ने पकड़ा

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में उधना रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान स्टाफ को एक किशोरी मिली, जो अपना घर छोडकर भागी थी। रेलवे सुरक्षा बल की महिला जवान ने उससे पूछताछ की, तो यह सचाई पता चली। जिसके बाद टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा उसके माता-पिता का कॉन्टेक्ट नंबर मांगा गया। उसने अपनी मां और बड़ी बहन का नम्बर बताया। जिसके बाद उधना रेलवे स्टेशन मैनेजर ने पहचान पत्र देखने के बाद किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया।

the girl run away from home, railway Ticket Checking Staff caught and hand over to her Family

इस मामले में सामने आया है कि, प्रेमी से शादी नहीं होने के कारण किशोरी खफा थी, और इसीलिए उसने घर छोड़ा था। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोरी महज 16 साल की है। वह पांडेसरा इलाके की रहने वाली है। सोमवार सुबह हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस-02834 के समय उधना स्टेशन पर घूमते हुए मिली थी। वहां उधना स्टेशन पर नियुक्त डिप्टी सीटीआई अविनाश द्विवेदी कोरोना रैपिड टेस्ट बूथ पर यात्रियों को लाइन में खड़ा करवा रहे थे। तभी वह किशोरी लाइन में न खड़ी होकर अलग रास्ते से बाहर जा रही थी। अविनाश ने उसे रोका और लाइन में खड़ा होने के लिए कहा। मगर, किशोरी ने कहा कि वह कहीं से आई नहीं है। उसके बाद वह स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म पर चली गई। फिर, अविनाश ने उससे टिकट पूछा तो उसके पास टिकट नहीं मिला।

the girl run away from home, railway Ticket Checking Staff caught and hand over to her Family

युवती को प्रेमी ने मिलने बुलाया, फिर फोन नहीं उठाने की बात पर 15 थप्पड़ जड़े, खोज रही पुलिसयुवती को प्रेमी ने मिलने बुलाया, फिर फोन नहीं उठाने की बात पर 15 थप्पड़ जड़े, खोज रही पुलिस

किशोरी से गहन पूछताछ शुरू कर दी गई, तो उसने कहा कि किसी महिला को अपनी बात बताउूंगी। उसी समय प्लेटफार्म पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल की महिला जवान जहान्वी ने किशोरी से पूछताछ शुरू की। जिसमें किशोरी ने जहान्वी को बताया कि, घर से झगड़ा कर भागकर आई हूं।' हालांकि, कुछ देर बाद उसने अपनी मां और बहन का मोबाइल नम्बर बताया। फिर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से किशोरी के परिजनों से बात की गई और उन्हें उधना स्टेशन बुला लिया। जहां अविनाश और जहान्वी किशोरी को लेकर उधना रेलवे पुलिस चौकी गए। उसके बाद किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

Comments
English summary
the girl run away from home, railway Ticket Checking Staff caught and hand over to her Family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X